राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केवल इंस्टा या फेसबुक नहीं अब WhatsApp पर भी लाइक कर सकेंगे स्टेटस, आ गया ये सुपर फीचर - WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp ने एक नया अपडेट अपनी एप के साथ जोड़ा है. इस अपडेट के जरिए यूजर्स को वो सुविधा मिलेगी, जिसके लिए उन्हें अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना पड़ रहा था.

WhatsApp New Feature
आ गया Whatsapp का सुपर फीचर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 8:32 AM IST

जयपुर :व्हाट्सएप पर नया फीचर आया है, जिसके अपडेट होने के बाद यूजर्स स्टेटस को भी लाइक कर सकेंगे. अभी तक वॉइस कॉल और वीडियो कॉलिंग के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के अलावा मैसेजिंग, वीडियो या फोटो भेजने के लिए बड़ी संख्या में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता रहा है. अब व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की डिमांड को देखते हुए एक मोस्ट डिमांडिंग फीचर एड कर दिया है. इसके अपडेट होने के साथ ही व्हाट्सएप के यूजर्स का एप के इस्तेमाल को लेकर और बेहतर अनुभव हो जाएगा. माना जा रहा है कि इस फीचर का व्हाट्सएप यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

ये होगा बदलाव :पहले व्हाट्सएप स्टेटस को देखने के अलावा यूजर्स उस फीचर के जरिए जवाब देने की सुविधा रखते थे. अब मेटा कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर व्हाट्सएप सर्विस में नया फीचर ऐडऑन किया है. इसके जरिए अब किसी के स्टेटस को लाइक किया जा सकता है. अपडेट के साथ ही ये फीचर पहले से मौजूद रिप्लाई बटन के बगल में एक दिल के आकार के आइकन के रूप में दिखाई देगा.

इसे भी पढे़ं -फेसबुक पर इस शख्स ने बनाया था पहला अकाउंट, इस नाम से थी प्रोफाइल - First account on Facebook

व्हाटसअप स्टेटस के नीचे रिप्लाई के ऑप्शन के बगल में एक दिल का इमेज बना होगा, जहां क्लिक करके आप किसी के व्हाटसअप स्टेटस को लाइक कर पाएंगे. व्हाटसअप स्टेटस को लाइक करते ही दिल का कलर ग्रीन हो जाएगा. इसके साथ ही जिस यूजर के स्टेटस को आप लाइक करेंगे, वो जब अपने स्टेटस पर ये देखने के लिए क्लिक करेगा कि उसका स्टेटस किस-किस ने देखा है तो उसके स्टेटस पर ग्रीन कलर में दिल का इमोजी फ्लॉट होते नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details