नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग हो गई. कुल 53.81% मतदान हुआ है. शाम 5 बजे तक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 53.17 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि, यह अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है. कल यानी रविवार तक वोटिंग का फाइनल आंकड़ा आ सकता है.
उत्तर पश्चिम लोकसभा की मंगोलपुरी के सर्वोदय कन्या विद्यालय में बने आदर्श केंद्र में मतदाताओं के स्वागत के लिए प्रवेश द्वार से निकास द्वार तक कारपेट बिछाई गई है. बैठने के लिए प्रतीक्षालय में सोफे भी लगाए गए हैं. वहीं दिव्यांग एवं विकलांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई जा रही है. सभी प्रकार के चिन्ह जैसे पीने का पानी, सहायता केन्द्र, शौचालय, प्रवेश एवं बाहर प्रदर्शित किए हैं.
LIVE UPDATE-
- शाम 5 बजे तक 53.17% मतदान
- दोपहर 3 बजे तक 44.78 फीसदी मतदान
- दोपहर 1 बजे तक 35.72 फीसदी मतदान
- सुबह 11 बजे तक 22.67 फीसदी मतदान
- सुबह 9:00 बजे तक 8.99 फीसदी मतदान
मंगोलपुरी के सर्वोदय कन्या विद्यालय में वोटर्स की लंबी कतार
वोटर्स का गुणा-गणित: उत्तर पश्चिमी दिल्ली में कुल 36 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां पर कुल करीब 19 लाख वोटर्स हैं. इसमें से 8 लाख महिला और 11 लाख पुरुष वोटर्स हैं. यहां की साक्षरता दर करीब 76 फीसदी है. इस क्षेत्र में करीब 8 फीसदी मुस्लिम आबादी है और 18 प्रतिशत SC वर्ग के लोग रहते हैं.
दिल्ली में वोटर्स में खासा उत्साह (ETV Bharat) उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट भी 2008 में अस्तित्व में आई. यहां कांग्रेस मजबूत रही, लेकिन मोदी लहर 2014 में परिवर्तन हो गया. 2019 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ठीक चुनाव लड़ी लेकिन बीजेपी से हार गई. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 10 सीटें आती हैं. इसमें रिठाला, बवाना, नरेला और रोहिणी जैसी सीटें हैं.
यह भी पढ़ें-25 मई को वोटिंग के बाद उठाएं डिस्काउंट का फायदा, दिल्ली में इन 92 जगहों पर मिलेंगे स्पेशल ऑफर्स
जानिए, उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट के बारे में
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट 2008 में अस्तित्व में आई.
- 2009 में यहां पर पहला चुनाव हुआ.
- कांग्रेस की कृष्णा तीरथ को जीत मिली. बीजेपी की मीरा कंवारिया को हराया.
- इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से उदित राज को टिकट दिया.
- उदित राज को करीब लाख वोट मिले. आप की राखी बिड़ला को करीब 5.5 लाख वोट मिले.
- 2019 में बीजेपी ने उम्मीदवार बदला और हंसराज हंस को टिकट दिया. वो भी जीते.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 2019 से किस तरह अलग है 2024 का लोकसभा चुनाव, 8 प्वाइंट में जानें