उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में वेज की जगह परोस दिया नॉनवेज, ज्योतिषी के परिवार ने किया जमकर हंगामा - UPROAR IN MEERUT RESTAURANT

पुलिस के पास की गई शिकायत, परिवार ने जानबूझकर नॉनवेज खिलाने का लगाया आरोप.

रेस्टोरेंट में नॉनवेज परोसने पर हंगामा.
रेस्टोरेंट में नॉनवेज परोसने पर हंगामा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 2:02 PM IST

मेरठ :शहरके एक जानेमाने रेस्टोरेंट में कस्टमर को वेज की जगह नॉनवेज परोसने के बाद जमकर हंगामा हुआ. ज्योतिषी के परिवार को वेज फूड की जगह रोस्टेड चिकन सर्व कर दिया गया. परिवार ने उसे खा भी लिया. जब पता चला तो भड़क उठे. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है.

मामला मेरठ के गंगानगर का है. बताते हैं कि एक ज्योतिषी का परिवार रेस्टोरेंट में खाने पहुंचा था. यहां परिवार ने वेज ऑर्डर किया. बताते हैं कि उन्हें रोस्टेड चिकन सर्व कर दिया गया. इसके बाद तो हंगामा मच गया. आरोप लगाया गया कि जानबूझकर नॉनवेज परोसा गया. उन्होंने वेज के धोखे में इसे थोड़ा बहुत खा भी लिया. होटल स्टाफ ने भी अपनी गलती मानी और कहा कि किसी और का ऑर्डर गलती से सर्व हो गया.

हालांकि परिवार का गुस्सा इससे कम नहीं हुआ. परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की है. कहा है कि उन्हें जानबूझकर नॉनवेज सर्व किया गया. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. ज्योतिषी के परिवार में उनके साथ पत्नी, बेटा और बेटी भी थे. इस प्रकरण के बाद परिवार गंगानगर थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि इसकी शिकायत मिली है. मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है, लेकिन जांच कराई जा रही है. बताया कि परिवार ने दूसरे समुदाय के स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है. उनकी ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जांच चल रही है. यदि ऐसा जानबूझकर किया गया है तो कड़ी कार्यवाही होगी.

यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद और अभिनेता अरुण गोविल ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में पहुंचे, बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में मेरठ में विशाल रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details