छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुणवत्ताहीन फोर्टिफाइड चावल हुए रिजेक्ट, राइस मिलर्स में मचा हड़कंप, जिम्मेदार ने जोड़े हाथ - Fortified rice

Non standard fortified rice गौरेला पेंड्रा मरवाही में नान के अफसरों ने जिस फोर्टिफाइड चावल को स्टॉक करके रखा था.उसे भारत सरकार की जांच टीम ने रिजेक्ट कर दिया है. चावल के स्टाक के 35 लाट रिजेक्ट होने के बाद अब राइस मिलर्स में हड़कंप मचा हुआ है.

Non standard fortified rice
गुणवत्ताहीन फोर्टिफाइड चावल हुए रिजेक्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 4:10 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :भारत सरकार की खाद्य विभाग की टीम ने पेंड्रा मरवाही के नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में रखे हुए 35 लाट चावल को अमानक करार देते हुए रिजेक्ट कर दिया है. इन चावलों में भारत सरकार द्वारा निर्धारित FRK की मात्रा कम पाई गई थी. सैंपल जांच के बाद गोदाम में जमा चावल को रिजेक्ट करने की अब तक की ये बड़ी कार्रवाई है. नागरिक आपूर्ति निगम के क्वॉलिटी इंस्पेक्टर ने सैंपल जांच के बाद सभी चावलों को गुणवत्तापूर्ण बता कर जमा कर लिया था.

गुणवत्ताहीन फोर्टिफाइड चावल हुए रिजेक्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
तय मानक से कम मिला चावल :आपको बता दें कि कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने के लिए राशन दुकानों के माध्यम से फोर्टीफाइड राइस बांटने की योजना शुरु की गई थी.लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम के गैरजिम्मेदार अफसरों के कारण इस योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है. भारत सरकार के खाद्य विभाग की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण कर नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा जमा किए गए राइस मिलर्स के चावल की बड़ी खेप को रिजेक्ट कर दिया है.इस चावल में तय किए गए मानक कम पाए गए हैं.

गुणवत्ताहीन फोर्टिफाइड चावल हुए रिजेक्ट :चावल की मात्रा भी थोड़ी नही बल्कि कुल 35 लाट है. जिसमें 50 किलो प्रति बोरी वजन के 17400 बोरे हैं. ये वो चावल है जिसे नागरिक आपूर्ति निगम के क्वॉलिटी इंस्पेक्टर ने पूर्ण गुणवत्तायुक्त बताकर जमा कर लिया था. भारत सरकार की ओर से की गई जांच के बाद चावल गुणवत्ताहीन पाए गए. अचानक हुई इस जांच से राइस मिलर्स में हड़कम्प मचा हुआ है.

सरकार की योजना कैसे होगी पूरी : सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर नागरिक आपूर्ति निगम के अफसर और राइस मिलर्स की सांठ-गांठ के कारण खराब चावल को स्टोर किया गया है. वहीं इस बारे में जब नान के क्वॉलिटी इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.लेकिन जिला प्रबंधक ने पूरी जानकारी दी है.

जिम्मेदार अधिकारी ने कैमरे पर जोड़े हाथ (ETV Bharat Chhattisgarh)


''नान के गोदाम में जो चावल रखे हैं उनमें माइनर कमी मिली है.जिन्हें राइस मिलर्स को वापस करके फिर से लाट मंगवाया जाएगा.राइस मिलर्स एक दो दिन में चावल का उठाव कर लें.ऐसे छह राइस मिलर्स के चावल को रिजेक्ट किया गया है.''- धनंजय मानेशकर, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति

सरकार ने कुषोषण मिटाने चलाई है योजना : नागरिक आपूर्ति निगम के पेंड्रा गोदाम में 34 लाट जबकि मरवाही गोदाम से एक लॉट चावल को रिजेक्ट किया गया है. ये सभी अमानक चावल जिले के ही 6 राइस मिलर्स ने जमा किया था. फोर्टिफाइड राइस में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन b12 के साथ जिंक विटामिन ए1, विटामिन बी 2, विटामिन बी b3, जैसे b6 पोषक तत्व मौजूद होते हैं. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण मिटाने के लिए फोर्टिफाइड बांटने की योजना सभी राशन दुकानों में शुरू की थी. जिसके लिए 4270 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर रखा है.

गौरेला के जंगल में मिला नरकंकाल,पुलिस कर रही है शिनाख्त

कवर्धा में नाबालिग लड़की का कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

OMG ! अस्पताल से शीना बोरा का कंकाल गायब, क्या बंद हो जाएगा केस ?

Last Updated : Aug 10, 2024, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details