पलामूः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल और तय हो चुके प्रत्याशी रेस हैं. विभिन्न जिला कलेक्ट्रेस में गहमागहमी का आलम है. पलामू लोकसभा सीट से नामांकन में चौथे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है, वहीं दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है.
सोमवार के लोकहित अधिकार पार्टी के सनन कुमार ने पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. सनन कुमार पलामू के सतबरवा के रहने वाले है. सोमवार को वह अपने समर्थकों के साथ पलामू समाहरणालय पहुंचे और अधिकारी के सामने पर्चा दाखिल किया. वहीं बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा और समानता पार्टी के ब्रजेश कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है.
पलामू लोकसभा सीट से अब तक 9 नामांकन पत्र बिक चुके हैं. नामांकन पत्र खरीदने वालों में भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदयाल राम, राष्ट्रीय जनता दल की ममता भुइयां, सीपीआई के अभय भुइयां, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के वृंदा राम और पीके सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन पत्र खरीदा है. गुरुवार को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी. अधिसूचना जारी होने के साथ पहले दिन चार, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन एक और चौथे दिन दो प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीदा.
पलामू लोकसभा सीट पर नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नामांकन स्थल पर तैनाती के लिए आधार दर्जन से अधिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं समाहरणालय के 100 मीटर केी परिधि में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पलामू कचहरी परिसर पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.