झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लोकसभा की तीन सीट और गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 20 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Second phase Lok Sabha Election in Jharkhand.झारखंड में दूसरे चरण के मतदान को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरे चरण में हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में मतदान होंगे. साथ ही गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-April-2024/jh-ran-01-5th-phase-election-7209874_26042024122020_2604f_1714114220_174.jpg
Second phase Lok Sabha Election in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 1:33 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही 26 अप्रैल यानी शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चरण में झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में 20 मई को मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर नामांकन के लिए 3 मई तक समय सीमा निर्धारित की है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के अनुसार इन सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 4 मई को होगी, वहीं नाम वापसी 06 मई तक है. इन सीटों के लिए नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक होगा.

हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में 20 मई को मतदान

राजनीतिक दृष्टि से यह तीनों सीट काफी अहम हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा इन तीनों सीटों पर कमल खिलाने में सफल रही थी. हालांकि इस बार हजारीबाग और चतरा में प्रत्याशी बदले जाने से स्थानीय स्तर पर बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी है.

गांडेय उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी

गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा. इस उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को उतारने का फैसला किया है. कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को नामांकन करने वाली हैं. इस उपचुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी ने दिलीप वर्मा को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है.

गांडेय उपचुनाव में कल्पना सोरेन और बीजेपी के दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला

बताते चलें कि गांडेय सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में जेएमएम से सरफराज अहमद ने जीत दर्ज की थी. राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सरफराज अहमद ने इस सीट को छोड़ने का निर्णय लिया और राज्यसभा जाने में सफल रहे. इस वजह से खाली हुई गांडेय सीट पर मुख्य मुकाबला कल्पना सोरेन और दिलीप वर्मा के बीच होने की संभावना है. बहरहाल इस चरण में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गांडेय उपचुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में पहली बार होगी पोस्टल बैलेट डिस्ट्रिक्ट एक्सचेंज की सुविधा, जानिए क्या है तैयारी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 65 नामांकन, सर्वाधिक सिंहभूम में तो सबसे कम पलामू में हुआ नॉमिनेशन - Lok Sabha Election 2024

चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, पीएम मोदी से लेकर योगी तक की होगी चुनावी सभा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details