रांची: लोकसभा चुनाव के पांचवें और झारखंड में दूसरे चरण में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होते ही 26 अप्रैल यानी शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चरण में झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में 20 मई को मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर नामांकन के लिए 3 मई तक समय सीमा निर्धारित की है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के अनुसार इन सीटों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 4 मई को होगी, वहीं नाम वापसी 06 मई तक है. इन सीटों के लिए नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक होगा.
हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में 20 मई को मतदान
राजनीतिक दृष्टि से यह तीनों सीट काफी अहम हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा इन तीनों सीटों पर कमल खिलाने में सफल रही थी. हालांकि इस बार हजारीबाग और चतरा में प्रत्याशी बदले जाने से स्थानीय स्तर पर बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी है.
गांडेय उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी
गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा. इस उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को उतारने का फैसला किया है. कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को नामांकन करने वाली हैं. इस उपचुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी ने दिलीप वर्मा को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है.