दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में दो किशोरियां लापता, तलाश में जुटी पुलिस - Two teenage girls missing Noida - TWO TEENAGE GIRLS MISSING NOIDA

Two teenage girls missing Noida: नशे और गलत संगत में पड़ी दो किशोरियों संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गईं. परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने उनकी तलाश के लिए दो टीमें बना दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में दो किशोरियों घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने किशोरियों की सकुशल बरामदगी के लिए दो टीम गठित कर दी है. टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संभावित ठिकानों पर किशोरियों की तलाश कर रही हैं. सेक्टर-18 स्थित जेजे कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने सेक्टर-20 पुलिस को शुक्रवार को दी शिकायत में बताया कि उनकी साढ़े सोलह साल की बेटी बीते दिनों अपने 15 साल की सहेली के साथ घर छोड़कर कहीं चली गई है.

युवती से अभद्रता और मारपीट

नोएडा के सेक्टर 7 स्थित कंपनी में ड्यूटी करने वाली एक युवती से एक युवक ने कंपनी के बाहर अभद्रता और मारपीट की. घटना में युवती को चोटे भी आई हैं. इसको लेकर युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ फेज वन थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में न्यू अशोक नगर दिल्ली की रहने वाली युवती ने बताया कि वह सेक्टर 7 स्थित ओरिन्ट फैसन कंपनी में नौकरी करती हैं.

यह भी पढ़ें- 'जब तक तू जिंदा रहेगा मुझे अपना प्यार नहीं मिलेगा'.. यह बोलते हुए प्रेमिका के पति का गला घोंटा

उन्होंने बताया कि वह 11 अप्रैल को ड्यूटी पर जा रही थी. इस दौरान सुबह 8.30 बजे कंपनी के गेट के पास गौतम सिंह नाम का एक लड़का खड़ा था. इस दौरान आरोपी ने उनको देखते ही गाली गलौच करना शुरू कर दिया. इस दौरान जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में युवती की दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम फरार आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- मंगोलपुरी: पार्टनर करने जा रही थी युवक से शादी, नाराज युवती ने नाले में कूदकर दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details