दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: नोएडा पुलिस ने चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान, 30 गाड़ी पर चालान, 6 सीज

त्यौहार से पहले नोएडा पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइविंग अभियान गार्डन गैलेरिया मॉल पर चेकिंग अभियान 70 गाड़ियों का चेक,30 चालान और 6 गाडियां सीज

त्यौहार से पहले नोएडा पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइविंग अभियान
त्यौहार से पहले नोएडा पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइविंग अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2024, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :त्योहार से पहले नोएडा शहर का माहौल ठीक बना रहे, इसलिए त्योहार से पहले पुलिस शहर में सघन चेकिंग अभियान और ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चला रही है. सुर्खियों में रहने वाले गार्डन गैलरिया पर देर रात चलाये गये ड्रिंक एवं ड्राइव अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस और नोएडा ज़ोन पुलिस ने गाड़ियों को रोक कर लोगों को चेक किया. चालकों की ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की गई. इस चैकिंग के दौरान कुल 70 गाड़ियों को चेक किया गया, जिसमें लगभग 30 चालान किए गए और 6 गाड़ियों को सीज किया गया किया गया है.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान :नोएडा में नाइट लाइफ को एंजॉय करने वालों के बीच गार्डन गैलेरिया मॉल लोगों के बीच मशहूर है. अपने बार और रेस्तरां के लिए यह जाना जाता है. विवादों के कारण भी सुर्खियो मे रहता है. त्योहार से पहले पुलिस ने यहां ड्रिंक एवं ड्राइव अभियान चलाया कर वाहन चला रहे, लोगों का ब्रीथ इनलाइजर से उनका टेस्ट किया. खासकर वाहन चालकों को चेक किया गया कि कहीं वे शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे हैं. इस दौरान कुल 70 गाड़ियों को चेक किया गया जिसमें लगभग 30 चालान किए गए और 6 गाड़ियों को सीज किया गया किया गया. डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार चलाये जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह शराब पीकर वाहन न चलाएं .

त्यौहार से पहले नोएडा पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइविंग अभियान (ETV BHARAT)
गार्डन गैलेरिया मॉल पर चलाया चेकिंग अभियान (ETV BHARAT)

बीडीडीएस टीम ने भी की पेट्रोलिंग :एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बीडीडीएस टीम के साथ थाना सेक्टर-39 व सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत गार्डन गेलेरिया, सेक्टर-20, सेक्टर-18, अट्टा मार्किट के आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. उनके द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रही दुकानों और स्टाल के आसपास चेकिंग अभियान चलाते हुए दुकानों की तलाशी कराई गई और चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीआरवी और पीसीआर वाहनों को लगातार पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है.

70 गाड़ियों का चेक,30 चालान और 6 गाडियां सीज (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :नशे के खिलाफ नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 64 किलोग्राम गांजा के साथ 75 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़, कलेक्शन एजेंट से लूटे थे 10 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details