नई दिल्ली/नोएडा :त्योहार से पहले नोएडा शहर का माहौल ठीक बना रहे, इसलिए त्योहार से पहले पुलिस शहर में सघन चेकिंग अभियान और ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चला रही है. सुर्खियों में रहने वाले गार्डन गैलरिया पर देर रात चलाये गये ड्रिंक एवं ड्राइव अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस और नोएडा ज़ोन पुलिस ने गाड़ियों को रोक कर लोगों को चेक किया. चालकों की ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की गई. इस चैकिंग के दौरान कुल 70 गाड़ियों को चेक किया गया, जिसमें लगभग 30 चालान किए गए और 6 गाड़ियों को सीज किया गया किया गया है.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान :नोएडा में नाइट लाइफ को एंजॉय करने वालों के बीच गार्डन गैलेरिया मॉल लोगों के बीच मशहूर है. अपने बार और रेस्तरां के लिए यह जाना जाता है. विवादों के कारण भी सुर्खियो मे रहता है. त्योहार से पहले पुलिस ने यहां ड्रिंक एवं ड्राइव अभियान चलाया कर वाहन चला रहे, लोगों का ब्रीथ इनलाइजर से उनका टेस्ट किया. खासकर वाहन चालकों को चेक किया गया कि कहीं वे शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे हैं. इस दौरान कुल 70 गाड़ियों को चेक किया गया जिसमें लगभग 30 चालान किए गए और 6 गाड़ियों को सीज किया गया किया गया. डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार चलाये जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह शराब पीकर वाहन न चलाएं .