दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा विकास समिति ने शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान, कहा- स्याही सिर्फ निशान नहीं - voter awareness campaign

लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा विकास समिति ने मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है. समिति के लोग अपने हाथों में स्याही सिर्फ निशान नहीं, गर्व है हमारा और यह केवल फर्ज नहीं, अधिकार है हमारा पोस्टर लिए अलग-अलग इलाके में जागरूक अभियान चला रहे हैं.

मतदाता जागरूकता अभियान
मतदाता जागरूकता अभियान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 12:30 PM IST

ग्रेटर नोएडा : नोएडा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस मद्देनजर नोएडा विकास समिति ने मतदाता को जागरूक करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. जहां समिति के लोगों के हाथों में स्याही सिर्फ निशान नहीं, गर्व है हमारा और यह केवल फर्ज नहीं, अधिकार है हमारा जैसे पोस्टर देखने को मिला. यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा.

समिति ने बताया कि आम जनता को वोट करने का अधिकार है, लेकिन कुछ लोग मतदान का प्रयोग नहीं कर पाते हैं. इससे वोट प्रतिशत में काफी कमी देखने को मिलती है. इसे लेकर नोएडा विकास समिति ने यह मतदाता जागरूक अभियान की शुरुआत की है, ताकि सभी लोग अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार और देश का भविष्य चुन सकें.

26 लाख से ज्यादा मतदाता, लेकिन वोट प्रतिशत मात्र 60-70

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे ने बताया कि नोएडा जिले में पांच नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा सीट आती है. इनमें से तीन विधानसभा जिला गौतम बुद्ध नगर की है, बाकी दो विधानसभा सीट बुलंदशहर जिले के अंतर्गत आती हैं. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा में लगभग 26 लाख मतदाता है, लेकिन अगर मत प्रतिशत की बात की जाए तो 60 से 70% ही मतदान होता है. इस मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और लोगों को घरों से बाहर निकाल कर मतदान के लिए जागरूक अभियान शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें :वोट डालने वालों को बड़ां ऑफर! होटल-रेस्तरां में मिलेगी छूट, जाने कैसे मिलेगा फायदा

लोगों को समझाया भी गया कि सभी अपने-अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें. खासकर युवा और महिलाएं मतदान करने का समय अवश्य निकालें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. इस अभियान की शुरुआत बुधवार से हुई है, जिसमें गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सचिव अनूप कुमार सोनी, उपाध्यक्ष मंजुल यादव, गरिमा श्रीवास्तव, नामित रंजन, रामलीला सेवा ट्रस्ट से ज्ञानेंद्र शर्मा और सीनियर सिटीजन ग्रुप गौर सिटी के नागरिक भी शामिल है.

ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने लॉन्च किया 'रामराज्य वेबसाइट', संजय सिंह ने गिनाईं उपलब्धियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details