ETV Bharat / state

कैलाश गहलोत से पहले ये नेता भी भी दे चुके हैं मंत्री पद से इस्तीफा, आज करते हैं पार्टी पर कड़ा प्रहार - DELHI GOVT MINISTERS RESIGNATION

-कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर नेताओं के बयान आ रहे सामने. -मंत्री पद से इस्तीफा देने वालों में ये नाम शामिल.

ये नेता भी भी दे चुके हैं दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा
ये नेता भी भी दे चुके हैं दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2024, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा सुर्खियों में रहा. इसपर जहां आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर बनी हुई है, वहीं भाजपा व कांग्रेस नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि पहली बार नहीं है जब दिल्ली सरकार के किसी मंत्री ने इस्तीफा दिया हो. इससे पहले कई नेता ऐसा कर चुके हैं. वहीं कुछ तो अन्य पार्टी का दामन थामकर आज आम आदमी पार्टी पर ही हमला बोलते हुए नजर आते हैं. इसमें राजकुमार आनंद से लेकर कपिल मिश्रा तक का नाम शुमार है.

राजकुमार आनंद: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में वह जुलाई 2024 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

कपिल मिश्रा: दिल्ली सरकार के कैबिनेट में मंत्री रहे कपिल मिश्रा का पार्टी के नेताओं के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में वह अब भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय नेता की भूमिका निभा रहे हैं. वह अक्सर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आते रहते हैं.

संदीप कुमार: दिल्ली सरकार में मंत्री संदीप कुमार का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले के बाद काफी विवाद हुआ था. घटना के बाद आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संदीप कुमार से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था. वर्तमान में वह कांग्रेस में है.

महिला बस डिपो का किया था उद्घाटन: कैलाश गहलोत बतौर परिवहन मंत्री रहते हुए शनिवार को सरोजिनी नगर में महिला बस डिपो का उद्घाटन करने गए थे. यहां पर महिलाओं ने मंत्री का विरोध किया था. महिलाओं ने कहा था कि सरकार ने उन्हें पक्की नौकरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन डीटीसी बसों का निजीकरण होता जा रहा है. ऐसे में उनकी नौकरी खतरे में है. महिला बस कर्मचारियों का दिल्ली सरकार और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी है.

इस्तीफे में लिखी ये बात: गौरतलब है कि, कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में लिखा है कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक व अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती है. मेरे पास आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर संजय सिंह का तंज, कहा- भाजपा की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा

यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ, भाजपा खुश, जानें किसने क्या कहा ?

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा सुर्खियों में रहा. इसपर जहां आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर बनी हुई है, वहीं भाजपा व कांग्रेस नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि पहली बार नहीं है जब दिल्ली सरकार के किसी मंत्री ने इस्तीफा दिया हो. इससे पहले कई नेता ऐसा कर चुके हैं. वहीं कुछ तो अन्य पार्टी का दामन थामकर आज आम आदमी पार्टी पर ही हमला बोलते हुए नजर आते हैं. इसमें राजकुमार आनंद से लेकर कपिल मिश्रा तक का नाम शुमार है.

राजकुमार आनंद: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफे के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में वह जुलाई 2024 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

कपिल मिश्रा: दिल्ली सरकार के कैबिनेट में मंत्री रहे कपिल मिश्रा का पार्टी के नेताओं के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में वह अब भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय नेता की भूमिका निभा रहे हैं. वह अक्सर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आते रहते हैं.

संदीप कुमार: दिल्ली सरकार में मंत्री संदीप कुमार का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले के बाद काफी विवाद हुआ था. घटना के बाद आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने संदीप कुमार से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया था. वर्तमान में वह कांग्रेस में है.

महिला बस डिपो का किया था उद्घाटन: कैलाश गहलोत बतौर परिवहन मंत्री रहते हुए शनिवार को सरोजिनी नगर में महिला बस डिपो का उद्घाटन करने गए थे. यहां पर महिलाओं ने मंत्री का विरोध किया था. महिलाओं ने कहा था कि सरकार ने उन्हें पक्की नौकरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन डीटीसी बसों का निजीकरण होता जा रहा है. ऐसे में उनकी नौकरी खतरे में है. महिला बस कर्मचारियों का दिल्ली सरकार और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी है.

इस्तीफे में लिखी ये बात: गौरतलब है कि, कैलाश गहलोत ने अपने पत्र में लिखा है कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक व अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती है. मेरे पास आम आदमी पार्टी से अलग होने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर संजय सिंह का तंज, कहा- भाजपा की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा

यह भी पढ़ें- कैलाश गहलोत ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ, भाजपा खुश, जानें किसने क्या कहा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.