नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली में यातायात नियमों की सख्ती और ट्रैफिक पुलिस की सजगता के बाद भी लोग अपनी लापरवाह ड्राइविंग की आदतों से बाज नहीं आ रहे है. नोएडा में एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग का कहर देखने को मिला. जहां एक बाइक सवार की लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई.
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित इंडस वैली चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने सामने जा रही बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार सात वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए. राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान बाइक सवार सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं अन्य दो घायलों का उपचार जारी है. मृतक बच्चे की पहचान छिजारसी निवासी सात वर्षीय वंश के रूप में हुई है. घटना सोमवार होली के दिन देर शाम की बताई जा रही है.
नोएडा के थाना सेक्टर-58 के प्रभारी ने बताया कि सोमवार को सात वर्षीय वंश अपने मामा सनी और एक अन्य के साथ छिजारसी से कहीं जा रहा था. बाइक मामा सनी चला रहा था. सनी जब इंडस वैली चौराहे के पास पहुंचे तभी ब्रेजा कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सात वर्षीय वंश सहित तीनों बाइक सवार दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक भी इस दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.