नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है. आगजनी की घटनाओं को लेकर चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बार की गर्मी ने पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मई में ही गौतमबुद्ध नगर जनपद में करीब साढ़े तीन सौ जगह पर अलग-अलग कारणों के चलते आग लगने की घटना हुई है. लोगों की थोड़ी सी लापरवाही से आगजनी की घटना बढ़ रही है. बढ़ती गर्मी भी आग की घटनाओं को और बढ़ने का काम कर रही है.
नोएडा के चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि 1 मई से लेकर 31 मई के बीच गौतमबुद्ध नगर जनपद में 355 जगहों पर आग की घटनाएं हुई है. इसमें घरों में आग लगने से लेकर कंपनियों और ग्रीन बेल्ट एरिया भी शामिल है. फायर अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा आग लगने की घटना एसी ब्लास्ट से हुई है. साथ ही गैस सिलेंडर रिसाव और अज्ञात कारणों से ग्रीन बेल्ट में आग लगने की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि एक महीने के अंदर बंद पड़े फ्लैटों में आग लगने की 17 घटनाएं हुई है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में हीट स्ट्रोक से दो और लोगों की मौत, 14 मरीजों का चल रहा इलाज