नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसका जीता जागता उदाहरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटे सेक्टर 58 क्षेत्र में शुक्रवार को देखने को मिला है. जहां बैंक से अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहे कर्मचारियों के साथ बदमाशों ने मारपीट करने के साथ ही उसकी जेब से 10,000 लूट लिए.
पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने इस कदर मारा पीटा कि कुछ देर के लिए वो बेसुध हो गया था और आंखों के सामने अंधेरा छा गया था. घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना सेक्टर 58 पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामले को रोड रेज बता रही है. जबकि, मुकदमा लूट की धाराओं में दर्ज किया गया है.
नोएडा के सेक्टर 36 निवासी पार्थ यादव सेक्टर 62 स्थित एक बैंक में कर्मचारी है, जो 13 सितंबर को पौने 6 बजे के करीब काम खत्म कर ऑफिस से घर जा रहे थे. इसी दौरान उनके साथ मारपीट और लूट की वारदात हुई. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि जब वह अपने ऑफिस से लगभग 300 मीटर दूर पहुंचे, तो ग्रीन लाइट पर मेरी गाड़ी निकल रही थी, उसी समय रेड लाइट की ओर से एक गाड़ी निकलने लगी. मैंने उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया और आगे निकल गया.
छीन लिए 10,000 रुपएःइसके बाद उस गाड़ी में सवार लोगों ने मेरा पीछा किया और पहले इंडियन कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर के सामने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. वहां जब आगे निकल गए तब आरोपियों ने फिर से पीछा किया और कुछ दूर जाकर गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी. गाड़ी से निकले दो व्यक्तियों ने मेरे साथ गाली गलौज की और मेरे पास आकर मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया. जेब में 10,000 रुपए रखे हुए थे, जिसे उन लोगों ने छीन लिया.