नर्मदापुरम. नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर गौरव दिवस शनिवार को सेठानी घाट पर मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम में पहली बार प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) शामिल हुए. उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंच से घोषणा की कि शहर सीमा के डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक शराब नहीं बिकेगी और न ही मांस की दुकानें खुले में रहेंगी (No liquor meat shop near city). साथ ही उन्होंने नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आयुर्वेदिक मेडिकल खोलने की बात भी कही.
सेठानीघाट पर हुआ भव्य कार्यक्रम
नर्मदा जयंती का मुख्य कार्यक्रम सेठानीघाट पर आयोजित किया गया. यहां सीएम ने मां नर्मदा की महाआरती भी की। पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि नर्मदापुरम में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा, जिससे देश-प्रदेश के छात्र-छात्राएं यहां आकर आयुर्वेद का अध्ययन करेंगे और आयुर्वेदिक को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं उन्होंने शराब और मांस की दुकानों को भी शहर से अलग करने की बात कही. इस दौरान सीएम ने 191 करोड़ के कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया.