भिवानीःजिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो पाया. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के लिए निर्धारित 15 पार्षद का समर्थन विपक्षी पार्षद नहीं जुटा पाए. बैठक में पहुंचे 16 पार्षदों में से तीन ने अनीता मलिक के पक्ष में मतदान किया, जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. इसके साथ ही जिला परिषद की चेयरपर्सन की कुर्सी पर अनीता मलिक बनीं रहेंगी.
23 दिसंबर को चेयरपर्सन के खिलाफ दिया था आवेदनः23 दिसंबर 2024 को जिला परिषद के 15 पार्षदों ने चेयरपर्सन अनीता मलिक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अविश्वास के लिए उपायुक्त कार्यालय में शपथ पत्र दिए थे. इसके बाद उपायुक्त ने अधिसूचना जारी कर अविश्वास प्रस्ताव पर सात जनवरी को बैठक बुलाने का सरकुलर जारी किया. मंगलवार को डीआरडीए हाल में उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर गुप्त मतदान हुआ. वहां मौजूद सभी 16 पार्षदों ने मतदान किया.