ETV Bharat / state

रोहतक के काहनौर गांव में डीसी​​​​​-एसपी ने गुजारी रात, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, कहा- आपकी हर समस्या का करेंगे समाधान - ROHTAK DC SP NIGHT SPENT

रोहतक के काहनौर गांव में डीसी​​​​​-एसपी ने बुधवार रात गुजारी. डीसी एसपी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया.

Rohtak DC SP night spent in Kahnaur village
रोहतक के काहनौर गांव में डीसी​​​​​-एसपी ने गुजारी रात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 11 hours ago

रोहतक: हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को ग्रामीणों के बीच रात गुजारने और उनकी समस्याएं सुलझाने के आदेश दिए थे. आदेश के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार रात काहनौर गांव में रात गुजारा. इस दौरान डीसी नरेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया.

मौके पर ही किया जा रहा समस्या का समाधान: इस दौरान डीसी नरेंद्र कुमार ने कहा, "सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के साथ उप मंडल स्तर पर और नगर निगम कार्यालय में भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं. साथ ही उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है. जिला स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है."

डीसी​​​ एसपी ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं (ETV Bharat)

उन्होंने कहा "जो समस्याएं मुख्यालय से संबंधित होती हैं, उनको सरकार के पास भेजा जाता है. जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है. किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के सामने रखें. उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा."

"हमारी ग्रामीणों से अपील है कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें. गांव के विकास इन प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए. गांव के विकास में अपना कुछ न कुछ योगदान जरूर करें. गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है. अपने आसपास के परिवेश में गंदगी का आलम न बनने दें." -नरेंद्र कुमार, डीसी

सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ: डीसी नरेंद्र कुमार ने आगे कहा, "जरूरतमंद पात्र लोगों के कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को लेना चाहिए. योजना की जानकारी लेने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें. आजकल सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ में जुड़ी हुई हैं. सरकार की ओर से सभी जरूरी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं. सरकार का उद्देश्य है कि पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले."

खुद करें बच्चों की देखभाल: रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने ग्रामीणों से कहा, "युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हरहाल में रोकना है. इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे. यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके. अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें."

अपने बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है. नशा समाज और देश के लिए घातक है. अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें. यदि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना भी पुलिस को दें. सूचना देने वाले नाम गुप्त रखा जाएगा. यदि किसी बच्चे को ड्रग्स की लत लगी हुई है, तो उसका इलाज फ्री में किया जाएगा. नशा छोड़ने वालों की मदद प्रशासन करेगी. -नरेंद्र बिजारणिया, पुलिस अधीक्षक

ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का स्वागत: काहनौर गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से सभी अधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे गांव में ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीपीएल पर राजनीतिक घमासान, सीएम और सुरजेवाला की तेज जुबानी जंग के बीच बडौली भी उतरे मैदान में

रोहतक: हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को ग्रामीणों के बीच रात गुजारने और उनकी समस्याएं सुलझाने के आदेश दिए थे. आदेश के तहत जिला प्रशासन ने बुधवार रात काहनौर गांव में रात गुजारा. इस दौरान डीसी नरेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया.

मौके पर ही किया जा रहा समस्या का समाधान: इस दौरान डीसी नरेंद्र कुमार ने कहा, "सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के साथ उप मंडल स्तर पर और नगर निगम कार्यालय में भी समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की समस्याएं सुनी जा रही हैं. साथ ही उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है. जिला स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है."

डीसी​​​ एसपी ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं (ETV Bharat)

उन्होंने कहा "जो समस्याएं मुख्यालय से संबंधित होती हैं, उनको सरकार के पास भेजा जाता है. जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है. किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के सामने रखें. उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा."

"हमारी ग्रामीणों से अपील है कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें. गांव के विकास इन प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए. गांव के विकास में अपना कुछ न कुछ योगदान जरूर करें. गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है. अपने आसपास के परिवेश में गंदगी का आलम न बनने दें." -नरेंद्र कुमार, डीसी

सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ: डीसी नरेंद्र कुमार ने आगे कहा, "जरूरतमंद पात्र लोगों के कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को लेना चाहिए. योजना की जानकारी लेने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें. आजकल सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ में जुड़ी हुई हैं. सरकार की ओर से सभी जरूरी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं. सरकार का उद्देश्य है कि पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले."

खुद करें बच्चों की देखभाल: रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने ग्रामीणों से कहा, "युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हरहाल में रोकना है. इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे. यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके. अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें."

अपने बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है. नशा समाज और देश के लिए घातक है. अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें. यदि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना भी पुलिस को दें. सूचना देने वाले नाम गुप्त रखा जाएगा. यदि किसी बच्चे को ड्रग्स की लत लगी हुई है, तो उसका इलाज फ्री में किया जाएगा. नशा छोड़ने वालों की मदद प्रशासन करेगी. -नरेंद्र बिजारणिया, पुलिस अधीक्षक

ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का स्वागत: काहनौर गांव में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की ओर से सभी अधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे गांव में ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीपीएल पर राजनीतिक घमासान, सीएम और सुरजेवाला की तेज जुबानी जंग के बीच बडौली भी उतरे मैदान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.