राजस्थान

rajasthan

जवाहर नगर थाना क्षेत्र में अवैध हुक्का बार पर नहीं की कार्रवाई, थाना अधिकारी और एएसआई सस्पेंड - SHO and ASI suspended

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 5:35 PM IST

जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के स्थानीयों ने अवैध हुक्का बार को लेकर शिकायतें की गई थीं. लेकिन थाना अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं की. इस पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने थाना अधिकारी और एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया.

SHO and ASI suspended
थाना अधिकारी और एएसआई सस्पेंड (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से अवैध हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रात 12 बजे बाद किसी प्रकार के पब, रेस्टोरेंट, बार, डिस्को संचालित नहीं होने के आदेश भी सभी थाना अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके बावजूद भी राजधानी में जयपुर पुलिस कमिश्नर के आदेशों की पालन नहीं हो पा रही है. ऐसे में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर जयपुर के जवाहर नगर थाना अधिकारी और एक सहायक उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने मंगलवार देर रात जवाहर नगर थाना अधिकारी दौलत राम और थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मूलचंद को सस्पेंड कर दिया. जवाहर नगर थाना इलाके में देर रात तक हुक्का बार संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं. थानाधिकारी की ओर से शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने पिछले दिनों जवाहर नगर इलाके में अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. लेकिन थाना अधिकारी की ओर से कोई एक्शन नहीं किया जा रहा था. थाना पुलिस की ओर से हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत पर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने थाना अधिकारी और सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड किया है.

पढ़ें:अवैध रुप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस की दबिश, 4 आरोपी गिरफ्तार, हुक्का पीने वाले 14 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई - illegal hookah bar

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक जयपुर शहर में रात 12 बजे बाद रेस्टोरेंट, पब, बार, डिस्को संचालित नहीं होने के आदेश जारी किए गए थे. इस संबंध में सभी थाना अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. सख्त कार्रवाई के आदेशों के बावजूद भी स्थानीय लोगों की ओर से अवैध हुक्का बार संचालन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. लोगों की ओर से थाने पर शिकायतें भी दी गई. लेकिन थाना पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए थानाधिकारी और एक थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details