जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से अवैध हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही रात 12 बजे बाद किसी प्रकार के पब, रेस्टोरेंट, बार, डिस्को संचालित नहीं होने के आदेश भी सभी थाना अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके बावजूद भी राजधानी में जयपुर पुलिस कमिश्नर के आदेशों की पालन नहीं हो पा रही है. ऐसे में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर जयपुर के जवाहर नगर थाना अधिकारी और एक सहायक उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने मंगलवार देर रात जवाहर नगर थाना अधिकारी दौलत राम और थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मूलचंद को सस्पेंड कर दिया. जवाहर नगर थाना इलाके में देर रात तक हुक्का बार संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं. थानाधिकारी की ओर से शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने पिछले दिनों जवाहर नगर इलाके में अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. लेकिन थाना अधिकारी की ओर से कोई एक्शन नहीं किया जा रहा था. थाना पुलिस की ओर से हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत पर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने थाना अधिकारी और सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड किया है.