करौली : जिला स्पेशल पुलिस टीम (DST) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार को 35 हजार रुपए के इनामी बदमाश तिमनसिंह गुर्जर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बदमाश भरतपुर और करौली जिले के हिण्डौन सदर थाना और वैर पुलिस थाने के विभिन्न संगीन धाराओं में दर्ज आधा दर्जन मुकदमों में तीन साल से फरार था. वो गुजरात राज्य में फरारी काट रहा था. इससे दो दिन पूर्व शनिवार को DST टीम ने बदमाश तिमनसिंह के साथी 35 हजार रुपए के फरार इनामी बदमाश जगदीश उर्फ डालू गुर्जर को हैदराबाद से पकड़ने में सफलता हासिल की थी.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण आर्म्स एक्ट के मुकदमों में तीन साल से फरार बदमाश तिमनसिंह निवासी गांव झिरना हिण्डौन को गांव आरेनी की पत्थरों की खान से गिरफ्तार किया गया है. जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल रामदास को पिछले कुछ दिनों से बदमाश तिमनसिंह के गुजरात में होने की सूचना मिली. इस पर डीएसटी की एक टीम बनाकर गुजरात रवाना की गई, लेकिन बदमाश तिमनसिंह को गुजरात में टीम के आने की भनक लग गई. इस पर बदमाश टीम के पहुंचने से पहले ही भागकर जयपुर होते हुए करौली जिले के डांग क्षेत्र के खनन ऐरिया आरेनी में आकर छुप गया. सोमवार रात्रि को कांस्टेबल रामदास को मुखवीर के जरिए जानकारी मिली कि बदमाश तिमनसिंह आरेनी के खनन ऐरिया में चामुंडा माता मंदिर के नीचे पीली की खान में छुपा हुआ है.
पढे़ं. राजस्थान-हरियाणा के मेवात में 4 हजार फर्जी सिम बेचने वाला असम का साइबर अपराधी जहीरुल गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश की जानकारी मिलते ही दो-दो जवानों के ग्रुप बनाकर पीली की खान की तरफ रवाना किया गया. इस दौरान भी बदमाश घने कंटीले झाड़ियों और ऊबड़ खाबड़ इलाके में भागने लगा. टीम के जवानों ने बदमाश का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करते हुए दबोच लिया. बदमाश पर करौली पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था, जबकि भरतपुर पुलिस की तरफ से बदमाश पर 10 हजार यानी कुल 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
दो दिन पूर्व हैदराबाद से दबोचा साथी बदमाश : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार को बदमाश तिमनसिंह का साथी इनामी बदमाश जगदीश उर्फ डालू गुर्जर निवासी झिरना को भी DST टीम ने हैदराबाद से दबोचा है. बदमाश जगदीश पर भी 35 हजार रुपए का इनाम घोषित था.