मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 28 अंकों की उछाल के साथ 80,276.58 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,300.25 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि आईटीसी, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर, सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 445 अंकों की उछाल के साथ 80,248.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,277.25 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर एफ्ले (भारत), इंटेलेक्ट डिजाइन, कैस्ट्रॉल इंडिया, हैप्पीएस्ट माइंड्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि इमामी, एजिस लॉजिस्टिक्स, बासफ इंडिया, अडाणी गैस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
एनएसई पर अडाणी ग्रीन, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ओला इलेक्ट्रिक, सीडीएसएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे एक्टिव रहे. सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें रियल्टी, फार्मा, धातु, ऑटो, मीडिया प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त रही. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.