श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हरवान इलाके में एक मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके को सील कर गहन तलाशी अभियान चलाया गया.
जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर 2024 को विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा श्रीनगर के हरवान में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों के संदिग्ध स्थान की ओर आगे बढ़ने पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस तरह दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया.
#UPDATE | J&K | One terrorist killed in the encounter with security forces in Dachigam forest: J&K Police https://t.co/Vu8bmNr1qW
— ANI (@ANI) December 3, 2024
इलाके में कितने आतंकी फंसे हैं इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है. मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने सील कर दिया. पुलिस के अनुसार दाचीगाम के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
#WATCH | J&K: Security heightened in Srinagar as a joint operation has been launched by Indian Army & J&K Police at Harwan. All roads going towards the encounter site have been sealed by police.
— ANI (@ANI) December 3, 2024
One terrorist killed in the encounter with security forces in the Dachigam forest. pic.twitter.com/T5YqPX0q3G
बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. सुरक्षा बलों ने सोपोर के रामपुरा राजपुरा वन क्षेत्र में फंसे आतंकी को मार गिराया. जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.