बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सक्षमता परीक्षा के लिए नियोजित शिक्षकों के पास 6 दिन शेष, इस गाइड का अध्यन करेंगे तो हो जाएंगे पास, जानें गुरु रहमान का टिप्स - नियोजित शिक्षक

Competency Test Preparation: बिहार के 4.50 लाख नियोजित शिक्षक के लिए 26 फरवरी से सक्षमता परीक्षा हो रही है. तैयारी के बदले शिक्षक आंदोलन में व्यस्त थे. परीक्षा का मात्र 6 दिन ही शेष है. ऐसे में कम समय में कैसे तैयारी करें. इसके बारे में गुरु रहमान से खास जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 6:35 AM IST

गुरु रहमान से खास बातचीत

पटनाः बिहार नियोजित शिक्षक के लिए 26 फरवरी से सक्षमता परीक्षा है. सोमवार को आवेदन करने का समय समाप्त हो गया. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होना है. यह अब तय हो गया है कि सक्षमता परीक्षा देनी ही होगी. लगभग 2 लाख के करीब नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

6 दिन समय शेष :परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा शुरू होने में महज 6 दिन समय शेष बच गए हैं. नियोजित शिक्षक इस गफलत में थे कि उनकी आंदोलन रंग लाएगी और परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी लेकिन अब तय हो गया कि परीक्षा देना ही होगा. ऐसी स्थिति में नियोजित शिक्षकों की तैयारी भी बेहतर नहीं हुई है. तो इन 6 दिनों में कैसे तैयारी करें गुरु रहमान ने खास जानकारी दी.

'ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करें': शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि भले ही बीपीएससी का सिलेबस है, लेकिन प्रश्न कठिन नहीं पूछे जाएंगे. स्कूल में पढाए जा रहे विषय से संबंधित ही प्रश्न होंगे और एससीईआरटी पाठ्य पुस्तकों के ही सवाल होंगे. परीक्षा की तैयारी को लेकर बताया कि अधिक किताबें पढ़ने का शिक्षकों के पास समय नहीं है. ऐसे में नियोजित शिक्षक अधिक से अधिक ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करें. इसके अलावा करेंट अफेयर्स के लिए प्रतियोगिता दर्पण का अध्ययन करें.

मनचाहा पोस्टिंग के लिए बेहतर अंक जरूरीः गुरु रहमान ने कहा कि सक्षमता परीक्षा के लिए अच्छे प्रकाशन के गाइड का अध्ययन करें. नियोजित शिक्षक बहुत दिनों बाद कोई परीक्षा देंगे ऐसे में परीक्षा केंद्र में जब जाए तो शांत मन से परीक्षा दें. मन में यह विश्वास रखें कि वर्षों से पढ़ाते आ रहे हैं तो इस परीक्षा को वे क्वालीफाई कर जाएंगे. ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को जल्दी सॉल्व करने की आदत डालें. परीक्षा के लिए शिक्षकों को अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. लेकिन मनचाहा पोस्टिंग पाने के लिए बेहतर अंक लाना है.

"नियोजित शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य करने के बाद अभी से कम से कम 4 से 6 घंटा पढ़ाई करनी जरूरी है. घटनाचक्र का गाइड लेकर पढ़ाई करें तो बेहतर होगा. इसी गाइड का ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे तो वे निश्चित रूप से पास कर जाएंगे."-गुरु रहमान, शिक्षक

यह भी पढ़ेंःसम्राट चौधरी के साथ नियोजित शिक्षकों की हुई वार्ता, सीएम से बात कर दो दिनों के भीतर निर्णय का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details