पटनाः बिहार नियोजित शिक्षक के लिए 26 फरवरी से सक्षमता परीक्षा है. सोमवार को आवेदन करने का समय समाप्त हो गया. नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होना है. यह अब तय हो गया है कि सक्षमता परीक्षा देनी ही होगी. लगभग 2 लाख के करीब नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
6 दिन समय शेष :परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा शुरू होने में महज 6 दिन समय शेष बच गए हैं. नियोजित शिक्षक इस गफलत में थे कि उनकी आंदोलन रंग लाएगी और परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी लेकिन अब तय हो गया कि परीक्षा देना ही होगा. ऐसी स्थिति में नियोजित शिक्षकों की तैयारी भी बेहतर नहीं हुई है. तो इन 6 दिनों में कैसे तैयारी करें गुरु रहमान ने खास जानकारी दी.
'ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करें': शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि भले ही बीपीएससी का सिलेबस है, लेकिन प्रश्न कठिन नहीं पूछे जाएंगे. स्कूल में पढाए जा रहे विषय से संबंधित ही प्रश्न होंगे और एससीईआरटी पाठ्य पुस्तकों के ही सवाल होंगे. परीक्षा की तैयारी को लेकर बताया कि अधिक किताबें पढ़ने का शिक्षकों के पास समय नहीं है. ऐसे में नियोजित शिक्षक अधिक से अधिक ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करें. इसके अलावा करेंट अफेयर्स के लिए प्रतियोगिता दर्पण का अध्ययन करें.