निवाड़ी:निवाड़ी जनपद पंचायत के ग्राम घुघसी निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव समाजसेवी हैं. ग्राम घुघसी में एक आदिवासी महिला की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. आदिवासी महिला को न्याय दिलाने के लिए बुजुर्ग अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं. लक्ष्मी प्रसाद यादव ने परेशान होकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में हंगामा कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग की वरिष्ठ अधिकारी से नोकझोक हुई. इसी दौरान बुजुर्ग ने जूता फेंककर मारा. लेकिन गार्ड ने जूता बीच में ही पकड़ लिया.
बुजुर्ग के हंगामे से अधिकारी हुए असहज
हंगामा करने के दौरान बुजुर्ग ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा "मैंने आपको जूता मारा है आप मुझे जेल भेज दो." बता दें कि बुजुर्ग लक्ष्मी प्रसाद ने एक दिन पूर्व 12 अगस्त को एसडीएम निवाड़ी को एक आवेदन दिया था. आवेदन में लक्ष्मी प्रसाद यादव ने अपनी परेशानी का जिक्र किया था. इसके बाद 13 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में आक्रोश में आकर लक्ष्मी प्रसाद यादव ने हंगामा किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |