निवाड़ी।पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. झांसी में दोनों का उपचार जारी. जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
मौके पर 10 बकरियों की भी मौत
दुमदुमा गांव में उस समय शोक की लहर फैल गई, जब तेज बारिश के दौरान एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. पेड़ के नीचे खड़े 4 लोग इसकी चपेट में आ गए. दो लोगों की बिजली में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आकाशीय बिजली गिरने से 10 बकरियों की भी मौत हो गई. ये बकरियां भी पेड़ के नीचे खड़ी थीं. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तहसीलदार नारायण कोरी और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात की.
ये खबरें भी पढ़ें... |