बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले पति और पत्नी, अब बेटा-बेटी, नवादा में सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर लालू पर कसा तंज - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद के मुद्दे पर आरजेडी को आड़े हाथों लिया है. नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में कहा कि हम 19 साल से बिहार में काम कर रहे हैं, लेकिन हमने तो कभी ऐसा नहीं किया. हमारे परिवार को बहुत से लोग जानते भी नहीं है, लेकिन ये लोग बेटा और बेटी को टिकट थमाए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में नीतीश कुमार
नवादा में नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:50 PM IST

नवादा में सभा को संबोधित करते नीतीश कुमार

नवादा:बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमारनवादा के वारसलीगंज में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा की 2005 से पहले बिहार की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. उन्होंने पूर्व सीएम लालू यादव की दो बेटियां के मैदान में उतरने पर जमकर निशाना साधा.

नवादा में सीएम नीतीश ने परिवाद पर लालू को घेरा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मेरे आने से पहले बिहार में पति-पत्नी का राज था. एक ही परिवार के कितने लोग चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने कभी भी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. हमें 2005 नवंबर से जब से मौका मिला है, तब से हम बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. मेरे आने से पहले बिहार की क्या स्थिति थी वो किसी की छिपी नहीं है.

'पहले पति-पत्नी का राज था':सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमसे पहले का राज याद है ना कोई शाम में कोई नहीं निकलता था. पति-पत्नी का राज था, खुद हटे तो पत्नी को सत्ता दे दी. कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था. हमने तो बीच में मौका दिया था और अभी जाकर बेटा बोलते रहता है कि हमने किया है. सीएम ने अपनी जनसभा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी और संजय झा भी मंच पर मौजूद रहे हैं.

नीतीश के कामकाज की खूब तारीफ: वहीं जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष सलमान रगीव मुन्ना ने कहा कि हिंदू मुस्लिम को एकता की मिसाल कायम करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार हैं. बिहार में विकास की रफ्तार बढ़ाने वाले सीएम नीतीश कुमार हैं. स्थानीय विधायक अरुण देवी भी उपस्थित रहीं. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के कामकाज की खूब तारीफ की है.

Last Updated : Apr 12, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details