बक्सरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से नाराज चल रहे हैं. जल्द ही एनडीए का दामन छोड़ेंगे और महागठबंधन में शामिल होंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नीतीश कुमार नाराज हैं, इसी कारण नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए. यह कहना है बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का. रविवार को बक्सर में पत्रकारों से बात करते हुए यह सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र में महागठबन्धन के विधायकों ने किन-किन समस्याओं पर चर्चा की.
"बिहार के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के कारनामे से लज्जित हैं. इसी कारण वह नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. भोजपुरी में एक कहावत है 'लजाइल लइका ढोढ़ी छुए'. वही हाल नीतीश कुमार का हो गया है. जल्द ही वह पलटी मारेंगे. इंडिया गठबंधन ने उन्हें खुला ऑफर दे दिया है."- संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक
नीति आयोग की बैठकः बता दें कि 27 जुलाई 2024 को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई थी. बैठक में सभी मुख्यमंत्री शामिल होते हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद सियासत का बाजार गर्म है. महागठबंधन के नेताओं की मानें तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के कारण नीतीश कुमार लज्जित हैं. इसी कारण उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया. जल्द ही वह एनडीए का दामन छोड़कर इंडिया गठबन्धन में शामिल हो सकते हैं.