बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबंधन में शामिल होंगे नीतीश कुमार, एनडीए से चल रहे हैं नाराज'- बक्सर के कांग्रेस विधायक का दावा - Nitish Kumar unhappy with NDA - NITISH KUMAR UNHAPPY WITH NDA

Buxar MLA sanjay tiwari क्या बिहार की राजनीति में नया मोड़ आने वाला है. क्या, एक बार फिर से बिहार की राजनीति में हलचल मचने वाली है. क्या नीतीश कुमार केंद्र सरकार की बाजी पलटने वाले हैं...यह हम नहीं कह रहे हैं. बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक ने कुछ ऐसा ही दावा किया है. इसके लिए उन्होंने कुछ तथ्य भी रखे. पढ़ें, विस्तार से और समझें बिहार की राजनीति को.

संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक
संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 10:16 PM IST

संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक. (ETV Bharat.)

बक्सरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से नाराज चल रहे हैं. जल्द ही एनडीए का दामन छोड़ेंगे और महागठबंधन में शामिल होंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नीतीश कुमार नाराज हैं, इसी कारण नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए. यह कहना है बक्सर सदर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का. रविवार को बक्सर में पत्रकारों से बात करते हुए यह सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र में महागठबन्धन के विधायकों ने किन-किन समस्याओं पर चर्चा की.

"बिहार के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के कारनामे से लज्जित हैं. इसी कारण वह नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. भोजपुरी में एक कहावत है 'लजाइल लइका ढोढ़ी छुए'. वही हाल नीतीश कुमार का हो गया है. जल्द ही वह पलटी मारेंगे. इंडिया गठबंधन ने उन्हें खुला ऑफर दे दिया है."- संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक

नीति आयोग की बैठकः बता दें कि 27 जुलाई 2024 को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई थी. बैठक में सभी मुख्यमंत्री शामिल होते हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद सियासत का बाजार गर्म है. महागठबंधन के नेताओं की मानें तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के कारण नीतीश कुमार लज्जित हैं. इसी कारण उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया. जल्द ही वह एनडीए का दामन छोड़कर इंडिया गठबन्धन में शामिल हो सकते हैं.

राज्य सरकार पर हमलाः कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, जब प्रदेश में इंडिया गठबन्धन की सरकार थी तो बक्सर विधान सभा क्षेत्र की कुल 21 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी. लेकिन वर्तमान सरकार विपक्ष के विधायकों के साथ बदले की भावना से कार्यवाही करते हुए स्वीकृत सड़कों को निरस्त कर दिया. मात्र 6 सड़कों को ही स्वीकृति दी है. बिजली, नहरों में पानी, सड़क, शिक्षा समेत कई मामले को हमने उठाया लेकिन उस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है.

नीतीश क्या करेंगे, नहीं होता पताः संजय तिवारी ने कहा कि विशेष दर्जा की जगह केंद्र की सरकार ने बिहार को झुनझुना थमा दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बक्सर में एक मात्र पुल बना देने और हाइवे बना देने से बेरोजगरो को नौकरी मिल जाएगी, या गरीबी दूर हो जाएगी. गौरतलब हो कि नीति आयोग की बैठक से नीतीश कुमार की दूरी ने विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है. राजनीतिक जानकारों की माने तो नीतीश कुमार कब क्या करेंगे इसकी जानकारी उनके पार्टी के नेताओं को भी नहीं होती है.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details