बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar ने CM आवास में मनायी दिवाली, दीप जलाकर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Nitish Kumar ने CM आवास में मनायी दिवाली, दीप जलाकर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

सीएम नीतीश कुमार ने मनायी दिवाली
सीएम नीतीश कुमार ने मनायी दिवाली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटनाःपूरे देश में दिवाली धूमधाम से मनायी जा रही है. पटना में सीएम नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दिवाली के मौके पर अपने आवास एक अन्ने मार्ग में दीप जलाया. मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे निशांत और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार्यालय कर्मचारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री आवास में अलग-अलग स्थान को सीएम ने दीप जलाया और दिवाली मनाई.

सोशल मीडिया पर दी बधाईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी. अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इसे पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं। दीपावली राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए'

देशवासियों को दी शुभकामनाः मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, स‌द्भाव और उल्लास के साथ मनाएं. उन्होंने बिहार के साथ साथ पूरे देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान साथ में मौजूद परिवार के लोगों ने भी एक दूसरे और बिहार के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

हर साल दीप जलाते हैं सीएमः बता दें कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से हर साल सीएम आवास में दिवाली मनाते हैं. इसी तरह दीप जलाकर लोगों को शुभकामना देते हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के कर्मचारी भी उन्हें दीप जलाने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details