बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चार जून का सभी को बेसब्री से इंतजार, रिजल्ट से पहले रणनीति बनाने में जुटे NDA और महागठबंधन - Bihar Exit Poll Result - BIHAR EXIT POLL RESULT

Counting In Bihar: लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिये गये हैं. तमाम एग्जिट पोल एक बार फिर मोदी सरकार बनाते दिख रहे हैं. अब मोदी वापस आ रहे हैं. इस बात का अनुमान तो लगाया गया है, लोकिन इंडिया गठबंधन हार रहा है, ये भी एग्जिट पोल स्पष्ट बता रहे हैं, लेकिन रिजल्ट से पहले दो दिन रणनीति बनाने में NDA और महागठबंधन के नेता जुट गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 10:48 PM IST

लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद अब 4 जून के रिजल्ट का इंतजार हो रहा है. ऐसे एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है. रिजल्ट से पहले मिले दो दिनों में नेता रणनीति बनाने में लग गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और संजय झा आज दिल्ली चले गए हैं. तेजस्वी यादव 1 जून से ही दिल्ली में है. बिहार एनडीए के नेता जश्न की तैयारी कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन के भी नेता काउंटिंग पर नजर बनाये हुए हैं.

सभी की नजर काउंटिंग पर: एग्जिट पोल में एनडीए को फिर से बंपर सीट मिलते हुए दिखाया गया है. 4 जून के रिजल्ट से पहले 2 और 3 जून को 2 दिनों का समय है. इन दो दिनों में बिहार के नेता रणनीति बनाने में लगे हुए हैं विशेष कर जो उम्मीदवार हैं. अपने-अपने काउंटिंग सेंटर की तैयारी कर रहे हैं, वहीं पार्टी के बड़े नेता एग्जिट पोल के आधार पर अपनी तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी, जदयू, राजद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटना में हैं और काउंटिंग पर इनकी नजर है.

"अभी हम लोगों की नजर 4 जून को होने वाली काउंटिंग पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली चले गए हैं और एक तरह से एक्शन में हैं. अभी हम लोग कोई रेस्ट करने वाले नहीं है. सभी फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं."-ललन सर्राफ, जदयू, एमएलसी

"बीजेपी के सभी उम्मीदवार 4 जून को होने वाले काउंटिंग को लेकर सतर्क है और बीजेपी के नेता अभी कोई रेस्ट लेने वाले में से नहीं है."-राकेश सिंह, प्रवक्ता भाजपा

लालू परिवार ले रहे फीडबैक: 40 सीटों पर चुनाव प्रचार में इंडिया और एनडीए गठबंधन के सभी दिग्गज नेताओं ने ताकत लगाई है. 70 दिन से भी अधिक थका देने वाले चुनाव पर कर अभियान के बाद भी नेताओं को अभी चैन कहां है. उन्हें तो 4 जून के रिजल्ट का इंतजार है. लालू परिवार भी अभी पटना में ही है. एग्जिट पोल के बाद अपने कार्यकर्ताओं से लगातार फीडबैक ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें

20 साल बाद 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा, हम 295 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस नेता का दावा - Exit Poll

'INDIA गठबंधन के नेता सपनों में ही ले लें PM पद की शपथ, वैसे आ रहे हैं मोदी जी'- मांझी का तंज - India alliance meeting

'मोदी के सितारे हैं बुलंद' ज्योतिषीय गणना भी कर रही एग्जिट पोल को सपोर्ट, राहुल को अभी करना होगा इंतजार - EXIT POLL 2024

'अगर वो फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो...' एग्जिट पोल के बाद मनोज झा ने नरेंद्र मोदी पर कसा तंज - Manoj Jha attacks PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details