पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम चार जून को आ गया. एनडीए को 30 सीट मिली है. जदयू और भाजपा को 12-12 सीटें मिली हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पटना के कोतवाली थाना चौक पर एक बड़े से होर्डिंग पर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी गई है. पोस्टर में नरेंद्र मोदी को देश में तीसरी बार सरकार बनाने की बधाई दी गई है. नीतीश कुमार के साथ यह बधाई दी गई है.
नीतीश की प्रासंगिकता बरकरारः जदयू कार्यकर्ता सोना सिंह की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर पर लिखा गया है 'डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार, तीसरी बार फिर मोदी सरकार. मोदी जी और नीतीश जी को हैट्रिक की बधाई'. इस परिणाम से जदयू में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की क्षमता पर जो सवाल उठने शुरू हुए थे उस पर अब विराम लगा है. नीतीश कुमार की बिहार और देश की राजनीति में जो पूर्व में प्रासंगिकता थी वह आज भी बरकरार है.
नीतीश पर डोरे डाल रहे हैं दोनों गठबंधन: जदयू के लोग शुरू से कहते रहे हैं नीतीश सबके हैं. अभी पार्टी एनडीए के साथ है. इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार पर डोरे डाले जा रहे हैं. इस बार का जो चुनाव का परिणाम आया है एनडीए को बहुमत मिला है. लेकिन, भाजपा अपने बदौलत बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में सफल नहीं रही है. ऐसे में एक बार फिर से देश की राजनीति में नीतीश कुमार की भूमिका अहम हो गई है.