पटना:बिहार का वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख 82 हजार करोड़ से अधिक का बजट सदन से पास हुआ है. नीतीश सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास और कल्याण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 94 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च करने वाली है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुल बजट का 30% हिस्सा है.
महिलाओं को सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य:बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 39,034 करोड़ रुपए जेंडर बजट में व्यवस्था की है, जो बिहार के कुल बजट का 14% हिस्सा है. बिहार में महिलाओं की आबादी 4 करोड़ 98 लाख है, जो कुल जनसंख्या का 48 फीसदी है, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक मामलों में पुरुषों के मुकाबले अभी भी महिलाएं काफी पीछे हैं.
नीतीश सरकार का जेंडर बजट:महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले सशक्त बनाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से हर साल जेंडर बजट लाया जाता है. यह व्यवस्था 2008-09 से ही है, वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 37,949 करोड़ की व्यवस्था जेंडर बजट में की गई थी. वहीं इस साल 2024-25 में 39,034 करोड़ की व्यवस्था जेंडर बजट में की गई है, जिससे महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए काम किया जा सके.
महिलाओं और बच्चों के विकास पर खर्च: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जीविका सात निश्चय पार्ट 2 के तहत सशक्त महिला सक्षम महिला, सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण, इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज में 33% आरक्षण, जैसे फैसले नीतीश सरकार की ओर से लिए गए हैं, उस पर काम हो रहे हैं. वहीं बाल कल्याण बजट में इस साल 55,000 करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था की गई है, जो कुल बजट का 16 फीसदी राशि है.