रायपुर:महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नीतीश दीवान को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 8 दिनों की रिमांड मंजूर की थी. इसके बाद नीतीश दीवान को 3 दिनों की न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया गया था. सोमवार को अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में नीतीश दीवान को पेश किया गया. कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड प्रवर्तन निदेशालय को दी है. प्रवर्तन निदेशालय नीतीश दीवान को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी.
महादेव सट्टा एप मामले में नीतीश दीवान ईडी की तीन दिन की रिमांड पर, हो सकते हैं बड़े खुलासे
Nitish Diwan On ED Remand महादेव सट्टा एप में पैनल ऑपरेटर नीतीश दीवान को एक बार फिर कोर्ट ने ईडी की रिमांड पर भेज दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 27, 2024, 7:37 AM IST
महादेव सट्टा एप में पैनल ऑपरेटर था नीतीश दीवान:भिलाई वैशाली नगर के रहने वाले नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के साथ रहकर पैनल ऑपरेटर का काम करता था. जानकारी के मुताबिक नीतीश दीवान महादेव सट्टा एप के पैनल ऑपरेटर टीम में दुबई में 2 सालों तक था. नीतीश ने महादेव एप के पैसों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वर्ट किया. नीतीश दीवान का काम पैनल ऑपरेटर को समय-समय पर चेक करना होता था. महादेव सट्टा एप के माध्यम से आने वाली काली कमाई को प्रमोटर के कहने पर अपने अकाउंट के जरिए नीतीश दीवान इधर-उधर किया करता था. सट्टे के पैसों को नीतीश दीवान के जरिए इन्वेस्ट किया गया था. इसके नाम से दुबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है.
13 आरोपियों की कोर्ट में होनी थी पेशी:महादेव सट्टा एक मामले में आरोपी बनाए गए 13 लोगों को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था. जिसमें महादेव सट्टा एप के प्रमुख सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, धीरज अहूजा, पुनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी, रोहित गुलाटी, अनिल अग्रवाल और शुभम सोनी सहित दो और लोग शामिल हैं. वे लोग सोमवार को कोर्ट नहीं पहुंचे.