धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में घर घर पहुंचकर 70 एवं 70+ आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड पंजीयन किया जा रहा है. पंजीयन कराने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक अनिवार्य है.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड रजिस्ट्रेशन में धमतरी दूसरे नंबर पर: धमतरी जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पंचायतों, ग्राम और शहरों में शिविर लगा रही है. शिविर स्थल में नहीं पहुंच पाने वाले वृद्धजनों का घर घर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. यही वजह है कि धमतरी जिला आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन में छत्तीसगढ़ में दूसरे नंबर पर है. धमतरी जिले में अब तक 5 हजार 700 से ज्यादा आयुष्मान वय वंदना कार्ड का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन की अपील: आयुष्मान वय वंदना कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक मुफ्त उपचार लाभ की सुविधा मिलती है. धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या च्वाइस सेंटर, आधार सेवा केन्द्र में उपस्थित होकर आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की है. इसके लिए अनिवार्य दस्तावेज आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नम्बर देना होगा.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड कैसे बनता है: किसी भी उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल कुरुद, नगरी, बोरई, सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा, मगरलोड, भखारा, जिला अस्पताल धमतरी, योजना में पंजीकृत किसी भी निजी अस्पताल के चिन्हाकित च्वाइस सेंटर, आधार सेवा केन्द्र में आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नबर सहित हितग्राही खुद आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन करा सकते हैं.