बेमेतरा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 दिसम्बर को बेमेतरा जिले के नवागढ़़ ब्लॉक मुख्यालय में लोककला महोत्सव 2024 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. आपको बता दें कि ये प्रतियोगिता 19 दिसंबर से शुरु हुई थी. इस राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोककला महोत्सव 2024 का समापन आज होना है., मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,मंत्री दयालदास बघेल , मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद हैं. सीएम साय ने जैतखाम की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 209 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपए के 74 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. इनमें 47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपए के 24 कार्यो का भूमिपूजन और 161 करोड़ 67 लाख 76 हजार रूपए के 49 कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
नवागढ़ में 1 घंटे रहेंगे सीएम साय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर से 21 दिसंबर को दोपहर 12.20 बजे हेलीकॉप्टर से नवागढ़ के किए रवाना हुए. जहां वो पूज्य बाबा घासीदास जयंती समारोह में रहेंगे और पंथी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बाटेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे नवागढ़ से हेलीकॉप्टर रायपुर के लिए रवाना होंगे.
सीएम दौरे को लेकर तैयारी पूरी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नवागढ़ में आगमन के मद्देनजर बेमेतरा जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री साय नवागढ़ में शासकीय विभागों के स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे.