बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाया गया वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार - Nitish Cabinet Ministers - NITISH CABINET MINISTERS

Nitish Cabinet Ministers : नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाकर विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा गया है. सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अशोक चौधरी समेत कई मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा गया है-

Nitish Cabinet Ministers
Nitish Cabinet Ministers

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 10:37 PM IST

पटना : नीतीश कैबिनेटके मंत्रियों को जिला कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति का अध्यक्ष सह जिला का प्रभारी मंत्री बना दिया गया है. कैबिनेट सचिवालय की तरफ से मंत्रियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. सूत्र के अनुसार 4 अप्रैल को ही पत्र जारी हुआ है. सभी मंत्रियों को इसकी सूचना दी गई है और उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता को भी पालन करने का निर्देश दिया गया है.

वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार: नीतीश कैबिनेट में कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पटना का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को दो जिलों एक मुजफ्फरपुर और दूसरा भोजपुर का प्रभारी बनाया गया है. अशोक चौधरी को सीतामढ़ी और जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

प्रभारी मंत्री के रूप में दी गई जिम्मेदारी : उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को भी दो जिलों गया और अररिया जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. जबकि लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन को औरंगाबाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. श्रवण कुमार को समस्तीपुर जिला कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति का अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details