छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पहले अपने आंदोलन खत्म कर लें फिर सरकार के खिलाफ कुछ करने का सोचें: नितिन नबीन - BJP State In charge Nitin Nabin - BJP STATE IN CHARGE NITIN NABIN

Nitin Nabin, BJP Working Committee Meeting Raipur छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार रायपुर पहुंचे. रायपुर में कदम रखते ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि आज होने वाली भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पंचायत और निकाय चुनाव पर रणनीति बनाई जाएगी.

NITIN NABIN TARGETS CONGRESS
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर में (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 7:43 AM IST

रायपुर: भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार रात राजधानी रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने दोनों नेताओं का जमकर स्वागत किया. दोनों नेता बुधवार को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. भाजपा का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद नितिन नबीन पहली बार रायपुर पहुंचे है.

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर में (ETV Bharat Chhattisgarh)

नितिन नबीन ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद दिया. नितिन नबीन ने कहा "विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सभी ने मिलजुल कर काम किया. छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद मिला. सभी कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए जोर लगाया.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पंचायत और निकाय चुनाव पर रणनीति:पंचायत और निकाय चुनाव की रणनीति और तैयारियों को लेकर नितिन नबीन ने कहा "पार्टी के आगे की गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी. पंचायत और निकाय के चुनाव अहम मुद्दे रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है. सभी विषयों पर पार्टी की तरफ से नेताओं के तरफ से संवाद होगा."

नितिन नबीन का कांग्रेस पर हमला: कांग्रेस की बैठक को लेकर नितिन नबीन ने व्यंग्य किया. उन्होंने कहा-" कांग्रेस पहले अपने अंदर चल रहे आंदोलन से निपट लें. भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार मिल रही हार और जिस प्रकार कांग्रेस के लोगों ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है उसे ठीक कर लें फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन की सोचें."

रायपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बुलाई गई है.जिसमे केंद्रीय मंत्री खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नबीन, मुख्यमंत्री साय, प्रदेश अध्यक्ष देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान पार्टी की आगामी राजनीतिक गतिविधियों की तैयारी की जाएगी. चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जा सकती है. इसके अलावा पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर भी बोल दिया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री नेताम के गांव में हॉस्टल अधिक्षिका पर गंभीर आरोप, छात्राओं ने की हटाने की मांग, जांच के आदेश - Balrampur News
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार - Balodabazar arson and vandalism
उम्रकैद के आरोपी को पुलिस अधिकारियों ने किया रिहा, जेल अधीक्षक ने 24 घंटे में मांगा जवाब - Negligence in Raipur Central Jail

ABOUT THE AUTHOR

...view details