मंडी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पांगणा गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए लोगों से वोट की अपील की.
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat) मंच से संबोधन में गडकरी ने कहा 100 बीमारियों का एक ही इलाज है और वह है चुनाव के दिन कमल का बटन दबाना. गडकरी ने कहा उन्होंने प्रदेश के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मंजूर किए हैं जिन्हें चुनाव के बाद शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय विधायक की सड़क की मांग पर गडकरी ने कहा कंगना को जिताकर भेजेंगे तो एक की बजाय चार सड़कें मिलेंगी. गडकरी ने कंगना को राष्ट्रवादी, प्रतिभाशाली और हिमाचल की पुत्री बताया और कहा कंगना को जिताने के बाद विकास कार्यों को करवाने की गारंटी उनकी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहेगी.
गडकरी ने कहा हिमाचल प्रदेश में सेब का उत्पादन काफी बड़े स्तर पर होता है लेकिन यहां का सेब विदेशी सेब का मुकाबला नहीं कर पाता. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि नासिक में विदेशी कलम लगाकर अंगूर उत्पादन किया गया तो 1500 करोड़ रुपये के अंगूर विदेशों में निर्यात किए गए. उन्होंने कंगना को भरोसा दिलाया कि जब वह सांसद चुनकर आएंगी तो वह दो ऐसे प्रोजेक्ट में उनकी मदद करेंगे जिससे यहां के सेब की क्वालिटी बढ़ेगी और यहां के बागवान डॉलर में अपने सेब को बेच पाएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा जब 2014 में वह मंत्री बने तो उन्होंने आदमी द्वारा आदमी को ढोने की प्रथा को बंद करने का संकल्प लिया. आज उसी का नतीजा है कि देश के डेढ़ करोड़ लोग ई-रिक्शा चलाकर अपनी आजीविका कमा रहे हैं. उन्होंने कहा भविष्य में अभी और बदलाव लाने हैं और इन बदलावों को लाने में समय लगेगा. वहीं, गडकरी ने कहा अगर हमें कांग्रेस जैसा अवसर मिलेगा तो भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनेगी और गरीबी दूर होगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बोले योगी आदित्यनाथ, अयोध्या और काशी का काम पूरा...अब मथुरा की तरफ बढ़ रहे हम