निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद (video credit etv bharat) मिर्जापुर : निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने कहा है कि उपचुनाव में उनकी पार्टी दो सीटों कटेहरी और मंझवा से प्रत्याशी उतारेगी. कहा कि 2022 के चुनाव में यह दोनों सीटें निषाद पार्टी को मिली थीं.
मिर्जापुर में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाएं गिनाईं. कहा कि एनडीए गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटें मिली थीं. जिसमें दो सीटें खाली हुई है. बता दें कि भदोही लोकसभा सीट से डॉ. विनोद बिंद के चुनाव जीतने के बाद मंझवा विधानसभा सीट खाली हो गई है. यहां पर अब उपचुनाव होगा. उप चुनाव को लेकर निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने सोमवार को अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्हें उपचुनाव को लेकर कमर कस लेने को कहा.
कहा कि दोनों सीटों पर निषाद पार्टी चुनाव लड़ेगी. कार्यकर्ता का त्याग समर्पण और विचारधारा माने रखता है. कार्यकर्ता रीड की हड्डी होते हैं. कहा, कार्यकर्ताओं ने जिस तरह 2022 और 2024 में जीत दिलाई है, उसी तरह से उपचुनाव में भी जीत दिलाने का काम करेंगे. हम एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार राज्य में निषाद समाज के विकास एवं उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए निषाद समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. नेतृत्व में मछुआ समाज के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे कि निषाद राज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मछुआ कल्याण कोष की भी स्थापना की जा चुकी है. इसके अंतर्गत मछुआ समाज को चिकित्सा लाभ, शिक्षा लाभ, मछुआ आवास जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें :एक्शन मोड में योगी: लापरवाह अफसरों की सूची मांगी, मिर्जापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारी सस्पेंड - CM Yogi in action mode