पटनाःबिहार की सियासत में समय-समय पर चारा घोटाले औरचरवाहा विद्यालयकी गूंज सुनाई देती रहती है. मौसम चुनावी है तो ऐसे मुद्दे जरूर ही फिजा में तैरने लगते हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी चरवाहा विद्यालय को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
'लालू ने बनाए चरवाहे, नीतीश बना रहे हैं इंजीनियर': जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि "लालूवाद के तथाकथित स्वर्णिम काल में 113 चरवाहा विद्यालय खोले गये, जिसमें हर महीने साढ़े चार रुपये शिक्षण शुल्क लेकर चरवाहा बनाया जाता था और माननीय नीतीश कुमार जी के शासनकाल में 44 पॉलिटेक्निक संस्था खोलकर 5 रुपये प्रति माह में अभियंता बनाया जा रहा है.अंतर साफ है आप चरवाहा बनाते थे, हम इंजीनियर बनाते हैं."
'अपमान का दंश नहीं झेलना पड़ता': नीरज कुमार यहीं नहीं रूके और तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा. नीरज कुमार ने कहा कि मौका तो आपके पास भी था, अगर आप दसवीं की परीक्षा पास कर जाते तो माननीय नीतीश कुमारजी के शासनकाल में बने हुए पॉलिटेक्निक में अगर नामांकन करा लेते तो अपमान का दंश नहीं झेलना पड़ता. आज आप भी इंजीनियर कहलाते.