कोडरमा: जिले के नगरखारा में पिज्जा खाने से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार पड़ गये. फिलहाल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिज्जा खाने के बाद परिवार के सदस्यों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जांच के लिए उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया है.
बीमार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी बीमार लोग फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और सभी लोगों को सलाइन दी जा रही है.
बीमार पड़े लोगों ने बताया कि उन्होंने कोडरमा के गांधी चौक स्थित एक दुकान से पिज्जा खरीदा था. घर के सभी लोग एक साथ बैठकर पिज्जा खा रहे थे. पिज्जा खाने के बाद एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद तुरंत उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.