धनबाद: जमशेदपुर पश्चिम विधायक सरयू राय ने कंबल टेंडर में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है. सरयू राय का मानना है कि टेंडर की शर्तों का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कंबल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं. सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कंबल सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विधायक सरयू राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह जानकारी दी है. बातचीत के दौरान सरयू राय ने कहा कि ठंड में जो कंबल बांटे जा रहे हैं, उनकी क्वालिटी ठीक नहीं है. पूरे राज्य में 9 लाख 20 हजार कंबल बांटे जा रहे हैं. इसके लिए जो टेंडर निकाला गया था, टेंडर में कंबल सप्लायरों को जो शर्तें दी गई थीं, उन शर्तों का घोर उल्लंघन किया गया है. पिछली बार कंबल की खरीदारी जिला स्तर पर हुई थी. हर जिले के डीसी को यह अधिकार दिया गया था.
उन्होंने कहा कि इस बार एक साथ केंद्रीकृत खरीदारी की गई है. कंबल हैंडलूम से बने होने चाहिए न कि पावरलूम से बने, यह टेंडर की मुख्य शर्त है. लेकिन जितने भी कंबल खरीदे गए हैं, वे सभी पावरलूम से बने हैं. सभी कंबल पानीपत से खरीदे गए हैं. इस वर्ष कंबल की खरीद का रेट भी पिछले वर्ष की तुलना में 75 से 80 रुपये अधिक है. टेंडर में कई शर्तें हैं, जिसका उल्लंघन किया गया है.
विधायक सरयू राय ने कहा कि टेंडर की शर्तों का पालन नहीं करने वाले कंबल सप्लायर पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो वह जिले से कुछ चुनिंदा सैंपल मंगवाकर कह देगा कि सब ठीक है. कंबल में 70 प्रतिशत से अधिक ऊन और बाकी फाइबर धागा होना चाहिए. लेकिन कंबल में न तो ऊन है और न ही फाइबर. पुराने कपड़ों को पीसकर सोडा बनाया जाता है. इस सोडा का अधिकांश हिस्सा कंबल बनाने में इस्तेमाल किया गया है. इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इस मामले पर अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
राज्यपाल पद से रघुवर दास के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने पर सरयू राय ने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है. इस पर टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है. नदियों में प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि हर शहर में एक-दो जगह है, जो अच्छी है, बाकी जगह गंदगी से भरी पड़ी है. ऐसा लगता है कि जिस नदी को हम मां कहते हैं, वह मल-मूत्र ढोने वाली मालगाड़ी बन गई है. विधायक सरयू राय जदयू की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने धनबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में ये बातें कही.
यह भी पढ़ें:
मानगो नगर निगम में कचरे का अंबार, विधायक सरयू राय ने सरकार को दोषी ठहराया
JSSC CGL परीक्षा मामले में सरयू राय की सरकार को नसीहत, कहा- कराएं CBI जांच
बन्ना गुप्ता ने अपनी हार के लिए सरयू राय पर लगाया बड़ा आरोप, मिला ये जवाब