छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने किया मतदान, वोटर्स उत्साहित - CG NIKAY CHUNAV

दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी वोटिंग चल रही है.

Durg Municipal Body Election 2025
दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव 2025 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 1:49 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 4:31 PM IST

दुर्ग : लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुबह से मतदान केंद्र में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला. बूथ संख्या 120 में वोट डालने के बाद वह मतदान केंद्र के बाहर आये और उंगली पर लगी स्याही को दिखाया. उन्होंने निगम शहर क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने किया मतदान : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान करने जनप्रतिनिधि भी पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. दुर्ग महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने बोरसी स्कूल पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने के लिए अपील की.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वोटर्स उत्साहित (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरोज पांडेय ने की वोटिंग की अपील : भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मतदान के बाद दुर्ग की जनता से अपील करते हुए कहा कि हर एक मतदाता को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए. इससे शहर की दशा और दिशा तय होती है. सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर बयान देते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति है, वैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी है. उन्होंने प्रदेश के सभी 10 निगमों में भाजपा का परचम लहराने का दावा किया है।

प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सल पर बयान देते हुए रोज पांडेय ने कहा कि पहली बार नक्सल खात्मे पर सही काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की पहचान बन गया था. नक्सलवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी.

मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी है. प्रदेश भर में सुबह से लोग अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बेमेतरा निकाय चुनाव, मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में उत्साह
अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव, टीएस सिंहदेव ने किया मतदान, वोटिंग को लेकर मतदाता उत्साहित
नारायणपुर निकाय चुनाव, 15 वार्डों के पार्षद और अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग
Last Updated : Feb 11, 2025, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details