शिमला:देश में लोकसभा सहित कई राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ अब राजनीतिक माहौल अब गरमाने लगा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर कर जुबानी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने देश और प्रदेश में घटे राजनीतिक घटना क्रम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निगम भंडारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है. केंद्र सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए किस तरह से भाजपा ने चंदा इकट्ठा किया है. देश में आजकल सबसे अधिक यही मुद्दा गर्माया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भाजपा इस मामले को लेकर बैक फुट में आ गई है. उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के नाम पर सबसे बड़ा घपला किया हैं और ऐड के नाम पर करोड़ों प्रचार और प्रसार पर फूंके जा रहे हैं. जिसमें इलेक्ट्रोल बॉन्ड का भी बड़ा रोल है. उन्होंने कहा देश में इस तरह के घटनाक्रमों की वजह से केंद्र ने लोकतंत्र को जोक तंत्र बना दिया है.
'केंद्र के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसियां'
निगम भंडारी ने आरोप लगाया कि आईबी, सीबीआई और ईडी जैसी निष्पक्ष जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. जो भी विपक्षी दल और व्यक्ति केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है. उसकी आवाज को दबाने जा प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव के समय में गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या की गई है . उन्होंने कहा कि विपक्ष के जो नेता झुक और बिक नहीं सकते हैं, उन्हें जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने आरोप लगता कि हफ्ता वसूली से पैसा इकट्ठा हो रहा है, इस तरह के लूट और खसूट के पैसे की अब चुनाव में लगाया जाएगा.