नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 24 फरवरी को नई दिल्ली तुगलक लेन के धोबी घाट इलाके में डेढ़ साल की बच्ची की मौत के मामले में मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले पर एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि यह घटना, मौजूदा सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की आवश्यकता को इंगित करती है.
नोटिस में आगे कहा गया है कि, एनएचआरसी ने दिल्ली सरकार, मुख्य सचिव आयुक्त नई दिल्ली नगर निगम और पुलिस आयुक्त, दिल्ली को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दरअसल हाल ही में आवारा कुत्तों के हमले में डेढ़ साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया था. घटना के बाद घायल बच्ची को उसके माता पिता तुरंत अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया था.