झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में आंदोलन पर उतरे NHAI के कर्मी, 6 माह से नहीं मिला है वेतन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतवानी - NHAI WORKERS WENT ON STRIKE

धनबाद में NHAI के कर्मचारी धरना पर बैठ गए हैं, इनको 6 महीने से वेतन नहीं मिला है, अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी दी चेतावनी.

NHAI EMPLOYEES DID NOT GET SALARY
धनबाद में NHAI के कर्मचारी धरने पर बैठे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 6:12 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 7:04 PM IST

धनबाद: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मियों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे नाराज कर्मी वेतन भुगतान की मांग को लेकर गोविंदपुर कांड्रा स्थित NHAI कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं.

धनबाद में NHAI के कर्मचारी धरने पर बैठे (Etv Bharat)

तीन दिवसीय धरना के बाद भी मांगे अगर पूरी नहीं हुईं तो सभी कर्मी तीन दिनों के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इसके बाद भी मांगे अगर नहीं मानी जाती हैं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी कर्मियों ने दी है.

कर्मी बिनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 20 सालों से ठेकदार के अंडर में काम करते आ रहे हैं. 2015 में भी सहायक श्रमायुक्त की अदालत में जा चुके हैं. कारण था कि ठेकदार कम वेतन में काम करवाता था. न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं होता था. उस समय भी आंदोलन कर पत्र दिया गया था.

श्रमायुक्त की पहल पर NHAI दिल्ली के चेयरमैन के द्वारा सही वेतन का भुगतान किया गया. लेकिन परियोजना निदेशक आरके वर्मा के द्वारा अचानक एक जुलाई से बैठा दिया गया है. बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमने 5 जुलाई को सहायक श्रमायुक्त से मुलाकात की. इस अवसर पर विधायक अरूप चटर्जी भी साथ में थे.

प्रबंधन से वार्ता के बाद फिर से कार्य पर रख लिया गया. प्रबंधन के द्वारा कहा गया कि हमलोग जैसे काम कर रहे हैं, वैसे ही काम करते रहें. प्रबंधन ने कहा कि अप्रूवल के लिए हम ऊपर बात करेंगे और इसके लिए लिखेंगे, अप्रूवल आने के बाद वेतन चालू हो जाएगा.

बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि अप्रूवल के नाम पर पिछले छह महीने से गुमराह किया जा रहा है. छह महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं, जिसकी शिकायत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गंडकरी, NHAI के चेयरमैन और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भी कर चुके हैं लेकिन कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है.

बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि भूखे पेट हमलोग कितने दिन ड्यूटी करेंगे, बाध्य होकर हमें आंदोलन पर उतरना पड़ा है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. NHAI के डिप्टी मैनेजर अमित ने कहा कि अप्रूवल लेटर दिल्ली भेजा गया है, अप्रूवल के बाद ही इस मामले में आगे कुछ किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेः

चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार, महंगा हुआ सफर - Toll rate hike

NHAI ने जारी की FASTag लाइव मेंबर्स की लिस्ट, PayTm सूची से बाहर, चेक करें बैंकों का नाम

एनएचएआई ने निकाली बहाली, एक लाख से ऊपर है सैलरी, चेंक करें डिटेल्स - Vacancy in NHAI

Last Updated : Jan 7, 2025, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details