बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के कटेया में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वाले घर से फरार

Woman dies in Gopalganj गोपालगंज में एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस पति से पूछताछ कर रही है. महिला के मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज
गोपालगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 10:55 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र स्थित जमुना बाजार कोईरान गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. पुलिस पति से पूछताछ कर रही है. मृतका के भाई ने आशंका जतायी कि उसकी बहन की गला दबाकर या फिर फांसी लगाकर हत्या की गई है.

क्या है मामलाः मृतका की पहचान दिलीप राम की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेदुआ गांव निवासी सुनीता देवी की शादी 9 जून 2023 को दिलीप राम के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका के भाई ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसकी बहन को फोन पर रोते हुए बताया था कि उसकी सास उसकी शरीर नहीं दबाने को लेकर प्रताड़ित कर रही है. इसके बाद समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया था.

करंट लगने की दी सूचनाः कुछ देर के बाद उसकी सास ने फोन कर बताया कि बहन को करंट लग गया है. उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं. सूचना पाकर सभी लोग ससुराल पहुंचे, लेकिन घर पर कोई नहीं था. फिर फोन कर पूछा तो बताया की गोरखपुर में है. हमलोग गोरखपुर पहुंचे लेकिन वहां भी कोई मौजूद नहीं मिला. इसके बाद हम लोग उसकी ससुराल पहुंचे. तब गाड़ी में शव लेकर ड्राइवर पहुंचा. जब शव को देखा गया तो उसके गले पर निशान पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात सदर अस्पताल भेजा गया.

"नव विवाहिता की मौत हुई है. परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है."- मिथलेश कुमार पांडेय, कटेया थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- बिजली बिल नहींं भरने पर कर दी हत्या

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में 25 साल के युवक का शव मिला, खुदकुशी की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details