वाराणसी: बनारस को एक और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जिससे बैजनाथ धाम से विश्वनाथ धाम जुड़े जाएगा. पीएम मोदी झारखंड से वाराणसी को नई वंदे भारत की सौगात ऑनलाइन देंगे. ट्रेन 7 घंटे 20 मिनट में वाराणसी से देवघर पहुंच जाएगी, जिसका किराया 1355 रुपए होगा.
यह 456 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करेगी. इस ट्रेन का नंबर 22499 और 22500 है, जो देवघर से वाराणसी और वाराणसी से देवघर के बीच चलेगी. गया तक का किराया 755 रुपए तय किया गया है. एक्जीक्यूटिव श्रेणी में आरक्षण टिकट से गया के लिए 1405 रुपए और देवघर के लिए 2415 रुपए देना होगा.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव: इस ट्रेन के ठहराव की बात करें तो, वाराणसी से देवघर के बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम जंक्शन, गया जंक्शन, नवादा जंक्शन, क्यूल जंक्शन, जसीडीह जंक्शन रुकेगी. जिसमें सबसे ज्यादा यह 20 मिनट डीडीयू जंक्शन पर रुकेगी. इसके टाइमिंग की बात कर लें तो ये सुबह 6:20 पर वाराणसी कैंट से चलकर 1:30 पर देवघर पहुंचेगी. वहीं दोपहर 3:15 पर देवघर से निकलकर रात 10:20 पर वाराणसी कैंट पहुंच जाएगी.
ये होगी वन्दे भारत की टाइमिंग:रेलवे अधिकारी के मानें तो 7 घंटे के सफर में ट्रेन संख्या 22500 वंदे भारत सुबह 6:20 पर वाराणसी कैंट से निकलेगी जो 6:50 पर दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, 8:15 पर सासाराम, 9:25 पर गया, 10:05 पर नेवादा, 10:53 पर किउल, 1:15 पर जसीडीह और 140 पर देवघर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 22449 देवघर वाराणसी वंदे भारत बनाकर के 3:15 पर देवघर से निकलेगी. 3: 22 पर जसीडीह, 4:48 पर किउल, 6:23 पर नेवादा, 7:10 पर गया,रात 9:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रात 10:30 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी.
ताज नगरी से भी जुड़ेगा बनारस:इसी क्रम में वाराणसी से ताजनगरी के लिए भी वंदे भारत का संचालन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल हरी झंडे दिखाकर इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. अगले दिन से यह ट्रेन नियमित चलेगी. बीते कुछ माह पहले रेलवे द्वारा आगरा से प्रयागराज के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है.
जिससे महादेव की नगरी अब सीधे ताज नगरी से जुड़ेगी. रेलवे की ओर से समय सारणी भी जारी कर दी गई है. प्रयागराज यह 5 घंटे 25 मिनट में पहुंचेगी, तो वहीं वाराणसी पहुंचने में 7 घंटे का समय लेगी. आगरा कैंट से वाराणसी के बीच चार स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. कुल 573 किलोमीटर की दूरी का सफर यह ट्रेन तय करेगी.
ये है समय सारणी:समय सारणी की बात कर लें तो, रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्तावित समय सारणी के अनुसार ट्रेन 20175 आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस बनकर सुबह 6:00 आगरा कैंट से चलेगी, उसके बाद 6:48 पर वह टूंडला पहुंच जाएगी. 2 मिनट के ठहराव के बाद वहां से 6:50 पर चलकर 7:40 में इटावा,9:15 में कानपुर सेंट्रल एवं 11:25 में प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी.
वहां पर 5 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन रवाना होकर दोपहर 1:00 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. फिर वाराणसी से वापसी में यह 20176 वंदे भारत एक्सप्रेस बनकर दोपहर 3:20 पर होगी, जो 4:50 पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी 6:57- 7:00 के बीच कानपुर सेंट्रल रात 8:17 मिनट पर इटावा, रात 9:32 पर टूंडला और रात 10:00 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी. इस बारे में रेलवे के अधिकारी की मानें तो उनका कहना है कि, आगरा से वाराणसी के बीच वंदे भारत का संचालन जल्द किया जाएगा. रेलवे की ओर से प्रस्तावित समय सारणी जारी कर दी गई है.
देश की सबसे लंबी वंदे भारत यूपी में दौड़ेगी:इसी क्रम में वाराणसी से देश को 20 कोच की पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जो नई दिल्ली से वाराणसी रूट पर संचालित होगी.15 सितंबर को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में चार चेयर कार कोच और जुड़ जाएंगे. इसके बाद यह 20 कोच के साथ संचालित होग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे.
बता दें कि, 16 कोच की वंदे भारत ट्रेन का संचालन देश में किया जाता है. लेकिन 15 सितंबर को इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में चार चेयर कोच और लगाए जाएंगे इसके बाद यह 20 कोच के साथ चलेगी. इस बारे में कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि पहले दिन 20 कोच की वंदे भारत प्रयागराज तक जाएगी और उसके बाद पुनः वापस लौटेगी. दूसरे दिन 16 सितंबर से सुबह 6:00 बजे चलने वाली 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस 20 कोच के साथ नई उपलब्धियां को लेकर के चलेगी, जो यहां से दिल्ली जाएगी और दिल्ली से वाराणसी आएगी.
बताते चलें कि, 20 कोच के इस ट्रेन में 18 चेयरकार की और दो कोच एग्जीक्यूटिव क्लास की कोच होगी. चेयरकार के कोच में 78 सीट होती है, जिसके मुताबिक कुल 18 कोचों में 1404 सीट होगी. जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के दो कोच में प्रत्येक में 52 सीट होती है जिसके अनुसार 104 सीट होंगे और दोनों ही श्रेणी में मिलाकर कुल 1508 सीट पूरे ट्रेन में होगी. यदि पुराने 16 कोच की ट्रेन की बात करें तो इसमें चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में कुल 1196 सीट होती थी. लेकिन नई कोच के जोड़ने से 312 सीट बढ़ जाएंगे जो यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होगी.
अभी यूपी में इन वन्दे भारत का हो रहा संचालन:वाराणसी से पहले ही नई दिल्ली के लिए वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है, जो 22436, 22435 बन करके बनारस से नई दिल्ली और नई दिल्ली से बनारस आती है. इनमें कुल 1128 सीट हैं जो 8 घंटे में बनारस से दिल्ली यात्रियों को पहुंचा देती है. इनके किराए की बात करें तो चेयरकार का किराया 1750 और एग्जीक्यूटिव कर के किराया 3505 है.
उसके साथ ही बनारस से रांची के लिए भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाता है जो 20887,20888 बनाकर बनारस से रांची और रांची से बनारस का सफर तय करती है. यह 7 घंटे 50 मिनट पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देती है. इनकी किराए की बात कर ले तो 1390 रुपए चेयरकार का और एग्जीक्यूटिव कर का 2600 किराया है. इसके साथ ही बनारस को 20 कोच के वंदे भारत संग जल्द ही दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है.
15 सितंबर को बनारस से देवघर के लिए वंदे भारत की सौगात पीएम मोदी देंगे, जो 7 घंटे की अवधि में वाराणसी से देवघर का सफर तय कर लेगी. इसके साथ ही आगरा से वाराणसी के लिए भी वंदे भारत को शुरू किया गया है, जो लेकिन 7 घंटे की अवधि में बनारस से आगरा यात्रियों को पहुंचाएंगी.
ये भी पढ़ेंःअब नए रूप में दिखेगी वंदे भारत; 16 सितंबर से पटरी पर उतरेगी आगरा-वाराणसी ट्रेन, पीएम मोदी अहमदाबाद से दिखाएंगे हरी झंडी