बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर आया नया शेड्यूल, देखें किस दिन से फिर शुरू होगी यात्रा? - PRAGATI YATRA

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 05 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 06 जनवरी को वैशाली में होगी, जिसका उद्देश्य विकास योजनाओं पर जनता से संवाद है.

Etv Bharat
नीतीश की प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 5:15 PM IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी आगामी प्रगति यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 05 जनवरी को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर जिले में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे, जबकि 06 जनवरी को वैशाली जिले में उनके दौरे की योजना है. यह यात्रा मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास कार्यों और योजनाओं के प्रति जनता को जानकारी देने और उनके सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.

समाज के सभी वर्गों से होगा संवाद:मुख्यमंत्री की यह यात्रा खासतौर पर राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं के प्रति लोगों का फीडबैक लेने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, और जनता से सीधा संवाद करेंगे. यात्रा के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लिया जाएगा और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी.

प्रगति यात्रा से जनता को मिलेगा लाभ :मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा के माध्यम से जहां एक ओर विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. इस यात्रा से सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है, जिससे बिहार राज्य में विकास को और गति मिल सके.

इसलिए रद्द हुई थी प्रगति यात्रा : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार में भी 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसकी वजह से अब कार्यक्रम का आयोजन 5 जनवरी से शुरू होगा. मुजफ्फरपुर और वैशाली में नीतीश कुमार प्रगति यात्रा करने वाले थे. अब दोनों जगह का कार्यक्रम 05 और 06 जनवरी को तय किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details