जोधपुर :अनिता चौधरी हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. सोमवार को मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को जांच अधिकारी थानाधिकारी दिलीप सिंह मौके पर लेकर गए और कई घंटों तक बारीकी से मौका मुआयना किया गया. वहां गुलामुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने अनिता को 27 अक्टूबर को अपने घर पर किसी बड़े आदमी से मिलाने की बात कहकर बुलाया था. फिर उसे नशीला पदार्थ भी पिलाया. तीन से चार घंटे के बाद भी वह होश में नहीं आई तो गुलामुद्दीन ने उसके सिर में हथौड़ा मारा. इसके बाद एक बड़े चाकू से उसके टुकड़े किए. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं. बड़े आदमी का नाम अभी गुलामुद्दीन ने नहीं बताया है.
राज नहीं उगलवा पाई पुलिस :अनिता 27 अक्टूबर की दोपहर सरदारपुरा से गंगाणा तक टैक्सी करके आई थी. वह अपने साथ कपड़े भी लेकर गई थी. मौका तस्दीक के दौरान गुलामुद्दीन ने अपने घर के आसपास हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया, लेकिन अभी तक हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता नहीं चल सका. गुलामुद्दीन आभूषण के लिए अनिता की हत्या करना बता रहा है, लेकिन पुलिस इतने जघन्य हत्याकांड को केवल जेवर के लिए अंजाम देने की बात को लेकर विश्वास नहीं कर रही है. गुलामुद्दीन पुलिस रिमांड पर है, लेकिन अब तक की पूछताछ में उसने कोई खास सुराग नहीं बताए हैं. उसकी पत्नी आबिदा भी रिमांड पर है. दोनों से साथ में भी पूछताछ की गई है.