पटना: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाको ध्यान में रखते हुए 16 जुलाई से सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसमें मेमू पैसेंजर ट्रेन से प्रतिदिन एक जिला से दूसरे जिला जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.
सहरसा से 4:45 में खुलेगी ट्रेन: गाड़ी सं. 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे खुलकर 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरूआरी पर रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे खुलकर 06.16 बजे गढ़बरूआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रूकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
सहरसा-दौरम मधेपुरा का होगा परिचालन: इसके अलावा गाड़ी सं. 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे खुलकर 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05252 दौरम मधेपुरा -सहरसा मेमू पैसेंजर दौरम मधेपुरा से 14.40 बजे खुलकर 14.47 बजे मिठाई, 14.55 बजे बैजनाथपुर, 15.01 बजे कारूखिरहरनगर रूकते हुए 15.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.