छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 नवंबर को लागू होगी नई उद्योग नीति, मंत्री बोले प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देना है लक्ष्य - NEW INDUSTRIAL POLICY

छत्तीसगढ़ के उद्योगमंत्री ने उद्योग नीति पर बड़ा बयान दिया है.

New industrial policy implemented
1 नवंबर को लागू होगी नई उद्योग नीति (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 7:16 PM IST

राजनांदगांव- वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन एक दिवसीय प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचे. इस दौरान लखनलाल देवांगन ने स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तो वहीं खैरागढ़ राजा स्वर्गीय देवव्रत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया.वहीं चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने आगामी उद्योग नीति और पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ सांसद संतोष पांडेय, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे.

उद्योगों को बढ़ावा देना है लक्ष्य :खैरागढ़ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने जहां एक ओर पीएम आवास योजना पर बयान देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना को रोक दिया गया था. प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही तत्काल 18 लाख आवास को स्वीकृत किया गया है. जिनमें से लगभग 5 लाख आवास के हितग्राहियों के खातों में प्रथम किस्त भी डाली गई है.प्रदेश में सभी पात्र हितग्राहियों को आवास मिलेगा कोई भी वंचित नहीं रहेगा. वहीं मंत्री ने छत्तीसगढ़ में आगामी उद्योग नीति को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

1 नवंबर को लागू होगी नई उद्योग नीति (ETV Bharat Chhattisgarh)

उद्योग नीति अच्छी है.अभी कैबिनेट के सामने रखी जाने वाली है. इस उद्योग नीति में छत्तीसगढ़ के उद्योगपति के साथ-साथ बाहर के उद्योगपतियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आकर वे उद्योग लगा सके.आगामी 1 नवंबर से नई उद्योग नीति लागू होगी- लखन लाल देवांगन,कैबिनेट मंत्री

इस दौरान वाणिज्य,उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन खैरागढ़ में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी से मुलाकात की,इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.

दिवाली के पहले आबकारी विभाग में भारी फेरबदल, 34 अधिकारी हुए इधर से उधर, देखिए सूची
हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, जहरीले गैस का रिसाव जारी
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका मजदूर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details