समस्तीपुर:"रात एक बजे फोन आया कि तीन लोग डेथ कर गए..मेरी मां-पिता और बहन की बेटी तीनों की मौत हो गयी."यह दर्द समस्तीपुर की रहने वाले मृतक की बेटी का है. जिले के तीन लोगों की मौत दिल्ली भगदड़ में हो गयी. ये सभी तीनों एक ही परिवार के हैं. सभी लोग महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली जंक्शन पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ में तीनों की जान चली गयी. बिहार से कुल 9 लोगों की मौत हो गयी है.
नाना-नानी और नतनी की मौत: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मरने वाले तीनों मृतक ताजपुर प्रखंड के कोठिया के रहने वाले हैं. सुरूची कुमारी(15), कृष्णा देवी(40) और पति विजय साह (45 ) की मौत हो गयी. कृष्णा देवी और विजय साह दोनों पति-पत्नी हैं. मरने वाली बच्ची दंपती की नतनी थी. घटना के बाद से समस्तीपुर में परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
दिल्ली से जाना था कुंभ: मृतक दंपती के दामाद मनोज साह की माने तो उनका बड़ा साला दिल्ली में रहता है. कुंभ जाने को लेकर उन्होंने अपने माता-पिता को दिल्ली बुलाया था. साथ में मनोज साह की बेटी भी नाना-नानी के साथ गयी थी. सभी को कुंभ जाना था इसलिए दो-तीन दिन पहले दिल्ली गए थे. शनिवार को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
"तीनों लोगों को कुंभ जाना था. मेरे सास-ससुर और मेरी बेटी मेरे साला के पास दिल्ली गए थे. दिल्ली से ही कुंभ के लिए ट्रेन पकड़ना था. शनिवार को स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ मचने से तीनों की मौत हो गयी."-मनोज साह, दामाद
समस्तीपुर लाया जा रहा शव: पीड़ित परिवार के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार तीनों का शव लेकर मृतक के परिजन रविवार की सुबह एम्बुलेंस से समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वंही इस हादसें के बाद गांव में पीड़ित परिवार के घर व गांव में मातम पसरा है. सभी तीर्थ करने गए थे और मौत हो गयी.